DRDO Recruitment 2022: अपरेंटिस के 150 पदों पर निकली भर्तियां, 14 मार्च तक करें अप्लाई

0
445
DRDO Recruitment 2022
DRDO Recruitment 2022

DRDO Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। Defence Research And Development Organization (DRDO) के Gas Turbine Research Establishment (GTRE) में अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा कुल 150 रिक्त पदों को भरा जाएगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mhrdnats.gov.in और apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर 14 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

download 4 1

DRDO Recruitment 2022 Educational Qualification

जारी किए गए DRDO Gas Turbine Research Establishment के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने Regular Based Graduation, Diploma या ITI Trade Diploma किया होना चाहिए।

Coffee Tutorial YouTube Thumbnail 19

DRDO Recruitment 2022: Age Limit

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 14 मार्च, 2022 को न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है।

DRDO Recruitment 2022: Selection Process

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन चरणों के आधार पर किया जाएगा। पहले चरण में Academic Marks के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को Written Exam/ Interview के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद Document Verification के आधार पर ही Final Merit List तैयार की जाएगी।

interview

DRDO Recruitment 2022: Vacancy Details

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्याम से DRDO के GTRE के 150 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें Graduate Apprentice Trainee, Diploma Apprentice Trainee, ITI Apprentice Trainee, Graduate Apprentice Trainee (General Stream) के पदों को भरा जाएगा।

PostVacancy
Graduate Apprentice Trainee75
Diploma Apprentice Trainee20
ITI Apprentice Trainee25
Graduate Apprentice Trainee (General Stream)30
online application

DRDO Recruitment 2022 में कैसे करें आवेदन?

  1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mhrdnats.gov.in और apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर अपरेंटिस भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज करके अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  4. अब अपनी User ID और Password के माध्यम से Login करें।
  5. अब सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करें और जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  6. इसके बाद अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  7. एक बार अपने फॉर्म को Verify करें और फिर “Submit” पर क्लिक करें।
  8. अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड कर लें और इसका Print Out निकलवा लें।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here