Delhi News: दिल्ली पुलिस को बुधवार को त्रिलोकपुरी इलाके में दो लावारिस बैग (Trilokpuri unattended bags) मिला, जिसके बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। शहर के अग्निशमन विभाग ने कहा कि उसे दोपहर करीब 1.10 बजे फोन आया कि त्रिलोकपुरी में मेट्रो पीलर संख्या 59 के पास दो लावारिस बैग मिले हैं। दिल्ली फायर सर्विस ने तब बैगों की मौजूदगी की पुष्टि की और संबंधित एजेंसियों को सूचित किया। लावारिस बैग मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
बता दें कि घटना के बाद पूर्व दिल्ली की डीसीपी प्रियंका कश्यप (DCP Priyanka Kashyap) ने कहा कि हमें फोन आया था कि 2 लावारिस बैग मेट्रो पिलर के नीचे मिले हैं, इसके बाद हम यहां पहुंचे। जांच में पता चला कि ये बैग किसी व्यक्ति की है। बैग के अंदर एक लैपटॉप, चार्जर और कुछ ज़रूरी सामान है। जिनका बैग है उनसे संपर्क कर लिया गया है।
Delhi News: गाजीपुर फूल मंडी में शुक्रवार को मिला था IED विस्फोटक
बता दें कि 26 जनवरी से महज कुछ दिन पहले दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में शुक्रवार को IED विस्फोटक मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थीं। यह विस्फोटक एक काले रंग के बैग के अंदर रखा था, जिसे समय रहते डिफ्यूज कर दिया गया। कंट्रोल ब्लास्ट के जरिए बम को डिफ्यूज करने के दौरान हुआ धमाका इतना जोरदार था कि जिसकी आवाज सुनकर दूर खड़े लोग भी कांप गए थे। इस घटना के बाद से दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।
गाजीपुर फूल मंडी की घटना के बाद नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) ने बताया था कि गाजीपुर से बरामद इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का वजन करीब तीन किलो था। एनएसजी के बम निरोधक दस्ते को दिल्ली पुलिस से सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली थी और दोपहर करीब 1.30 बजे विस्फोटक को पास में ही आठ फीट गहरे गड्ढे में दबा कर डिफ्यूज कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें: