
Delhi Fire: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जूता बनाने वाली फैक्ट्री में आज सुबह भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह आग बाहरी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में सुबह 11 बजे लगी थी। आग के बाद फौरन दमकल विभाग की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था और आसपास के दमकल केंद्रों से भी और गाड़ियों को भेजने के लिए कहा गया।
आग नरेला औद्योगिक क्षेत्र के एमएसपी मॉल के पास प्लॉट नंबर 2651 के बी ब्लॉक में स्थित एक जूता बनाने फैक्ट्री में लगी थी। हालांकि दमकल विभाग के वाहनों ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। यह आग कैसे लगी है और इसमें कितना नुकसान हुआ है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Delhi Fire: गाजीपुर डंपिंग ग्राउंड में लगी आग तीसरे दिन भी नहीं बुझी
वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित गाजीपुर के डंपिंग ग्राउंड में लगी आग को भी आज तीन दिन हो गए हैं। आग 29 मार्च को दोपहर 2 बजे लगी थी लेकिन अभी तक फायर बिग्रेड की गाड़ियां आग को बुझा नहीं पाई हैं। इलाके में रहने वाले लोग धुएं के कारण परेशान हैं। लोगों का कहना है कि वे सांस नहीं ले पा रहे हैं।

फायर बिग्रेड की टीम आग को बुझाने की कोशिश कर रही है। पॉलिथीन होने के कारण आग तेजी से फैल रही है और धुआं बढ़ते जा रहा है। इलाके में दिन में भी धुंध छाई हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कचरे के ढेर में से हमेशा धुआं निकलते ही रहता है। लेकिन 29 मार्च को आग तेजी से लग गई और फैलने लगी। आग को फायर बिग्रेड की पांच गाड़ियां बुझाने का काम कर रही हैं। आग बढ़ते ही जा रही है।

संबंधित खबरें:
- Ghazipur Landfill Fire: गाजीपुर डंपिंग ग्राउंड में लगी आग तीसरे दिन भी नहीं बुझी, इलाके में छाई धुंध
- Fact Check: क्या Delhi के Rohini में सीएनजी पंप में लगी है आग? जानें Viral VIDEO की सच्चाई