DDMA Meeting Today: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में हुई DDMA की बैठक में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर अहम फैसले किए गए हैं। बैठक में यह तय किया गया है कि दिल्ली के स्कूल बंद नहीं होंगे। बल्कि स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी की जाएगी। हालांकि, डिप्टी सीएम ने पहले ही स्कूलों को लेकर नए एसओपी जारी किए थे।

DDMA Meeting Today: बैठक में लिए गए कई अहम फैसले
DDMA की बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर कई अहम फैसले लिए गए हैं।
- स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा, बल्कि इसके लिए नई गाइडलाइन जारी की जाएगी।
- स्कूलों के लिए जारी किए गए नए SOP को लेकर जागरूकता फैलाई जाएगी।
- सभी के लिए फेस मास्क/ फेस कवर एक बार फिर अनिवार्य कर दिया गया है।
- मास्क न लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
- कोविड टेस्ट में तेजी लाई जाएगी।
- टीकाकरण में तेजी लाई जाएगी क्योंकि यह कोविड का सामना करने में सबसे ज्यादा मददगार है।
- सामाजिक समारोहों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

DDMA Meeting Today: दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना के केस आए सामने
DDMA Meeting Today: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री Satyendra Jain ने सोमवार ने बताया कि दिल्ली में मामलों में तेजी देखी गई है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में 632 कोरोना के केस सामने आए हैं। मंगलवार को दिल्ली में 537 कोरोना के केस सामने आए थे। वहीं दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,274 हो गई है। हालांकि दिल्ली में कोरोना से बीते 24 घंटे में 414 लोग ठीक भी हुए हैं।
संबंधित खबरें: