DDA Housing Scheme 2021 Draw: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2021 (DDA Special Housing Scheme 2021) का ड्रॉ आज 18 अप्रैल को 3 बजे निकाला जा रहा है। अब से कुछ ही देर में आवेदन करने वाले लोगों की किस्मत का नतीजा आने वाला है। बताया जा रहा है कि 18,000 से अधिक फ्लैटों के लिए डीडीए को केवल 12,400 आवेदन ही मिले हैं। अगले कुछ घंटों में सभी आवेदन करने वालों को फ्लैट मिलने की घोषणा कर दी जाएगी। डीडीए का दावा है कि इस योजना में कम कीमत पर फ्लैट मुहैया कराए जा रहे हैं। इस बार आवंटियों को पुरानी कीमत पर ही फ्लैट मिलेगा।

DDA Housing Scheme 2021 Draw: यहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग
यदि आप डीडीए की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो आप डीडीए की अधिकारिक वेबसाइट https://dda.golivecast.in/ पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि इस स्कीम की शरूआत 23 दिसंबर 2021 को हुई थी। इस योजना में 18,500 फ्लैट शामिल हैं और 12,400 आवेदक ड्रा का हिस्सा बनेंगे। इसमें एक माह के लिए आवेदन की तिथि भी बढ़ाई गई थी।

इस योजना में शामिल सभी फ्लैट वे हैं जो पिछली योजनाओं में बिकने से रह गए थे। इनमें सबसे अधिक 11,452 एलआइजी फ्लैट हैं। इस स्कीम में द्वारका, नरेला, रोहिणी और जसोला सहित अन्य स्थानों में विभिन्न कैटेगरी के तहत 18,335 घर निकालें गए हैं। यह फ्लैट पिछली आवास योजनाओं में नहीं बिक पाए थे।
कहा जा रहा है कि 2014 के बाद से ही डीडीए की स्कीमों में लोगों का रुझान घटता जा रहा है। पिछली दो स्कीमों के बाद अच्छी लोकेशन व बड़े साइज वाले फ्लैट्स को भी लोगों का अच्छा रिस्पांस नहीं मिला। डीडीए के अधिकारियों के अनुसार, इस बार हाउसिंग स्कीम में कई नियमों को बदला गया था। इसकी वजह से भी आवेदकों की संख्या कम रही। 23दिसंबर से शुरू हुई यह स्कीम ,जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च थी।
संबंधित खबरें:
- MP House: कैसे मिलते हैं सांसदों को लुटियंस दिल्ली में बंगले, जानिए बेदखल करने के क्या है नियम?
- Club House App Contraversy: महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को Mumbai Police ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला