दिल्ली  से सटे गाजियाबाद से एक सनसनी मामला सामने सामने आया है। गाजियाबाद के कविनगर में मां को अपनी बेटी का महिला टीचर के साथ लिव-इन में रहने का विरोध करना भारी पड़ गया। मां के विरोध करने पर 18 साल की बेटी ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद से ही छात्रा और महिला टीचर दोनों फरार है। वहीं पुलिस केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है।

युवती के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी का अपनी शिक्षिका के साथ लंबे समय से करीबी रिश्ता है। उनकी पत्नी इसका विरोध करती थी। इसी बात को लेकर नौ मार्च को कहासुनी के बाद बेटी ने शिक्षिका के साथ मां के सिर पर वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। कुछ देर बाद जब छात्रा की छोटी बहन घर पहुंची तो उसने दोनों को घर से जाते हुए देखा। मां को अस्पताल में भर्ती कराया। दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मां की मौत हो गई।

आरोपी छात्रा के पिता सतीश कुमार कारोबारी हैं। इनकी बड़ी बेटी (18) स्कूल की टीचर निशा गौतम से काफी समय से पढ़ रही है। आरोप है कि पढ़ाई के दौरान ही टीचर ने झांसे में लेकर बेटी को अपने वश में कर लिया। उनकी बेटी भी टीचर के लगाव में आकर अक्सर मां से लड़ाई करती थी।

एसपी सिटी आकाश तोमर ने कहा कि छात्रा और उसकी टीचर के खिलाफ गैर इरादातन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस हत्या के पीछे क्या वजह है और उन दोनों के बीच क्या रिलेशन हैं, इसकी जानकारी उनकी गिरफ्तारी के बाद ही हो पाएगी। पुलिस की टीम उन दोनों की तलाश में अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here