Bihar के DGP SK Singhal एक तरफ समस्तीपुर में समाज सुधार अभियान के मंच से लड़कियों द्वारा घर से भागकर शादी करने पर चिंता जता रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सीवान में एक Daroga ने एक लड़की को भगा कर थाने के मंदिर में ही शादी रचा ली।
Daroga की शादी का क्या है पूरा मामला?
खबरों के अनुसार सीवान जिले के महाराजगंज थाने में प्रशिक्षु दारोगा और उसकी प्रेमिका ने गुरुवार को शादी कर ली। दारोगा राहुल भारती गया जिले के रहने वाले हैं। गया जिले के ही कोच थाने के शंकर बिगहा गोराहन की रहने वाली लड़की जिसका नाम तब्बू है से वे प्रेम करते हैं। कई साल से दोनों रिलेशनशिप में थे। लेकिन लड़की की शादी उसके परिवार वाले किसी और जगह करवा रहे थे।
लड़की के परिवार वालों ने एसपी से की शिकायत
पूरे मामले की जानकारी जब लड़की के परिवार वालों को हुई तो उन्होंने सीवान के एसपी से मुलाकात कर दारोगा की शिकायत की। परिजनों का कहना था कि अगर पुलिस वाले ही लड़की को भगाकर ले जाएंगे तो समाज पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा?
बिहार के डीजीपी ने क्या कहा था?
बताते चलें कि Bihar के DGP एसके सिंघल के बयान पर हंगामा मचा है। उन्होंने Nitish kumar की समाज सुधार यात्रा के दौरान समस्तीपुर में आयोजित एक जनसभा में कहा था कि अपनी मर्जी से शादी करने वाली बेटियों को वेश्यावृत्ति में धकेल दिया जाता है। डीजीपी ने बेटियों को नसीहत दी कि अपनी मर्जी से शादी न करें वरना परिणाम बुरा हो सकता है।
उन्होंने कहा कि इस तरह से शादी करने वाली बेटियों की न सिर्फ हत्या हो जाती है, बल्कि कई बेटियों को तो वेश्यावृति में भी धकेल दिया जाता है। डीजीपी ने साफ कहा कि इसके इतने दुखद परिणाम होते हैं कि जिंदगी भर मां-बाप को तकलीफ होती है।
ये भी पढ़ें