COVID Update Today: पिछले 24 घंटों में Corona के 3,275 मामले आए सामने, इन पांच राज्यों में मिले सर्वाधिक केस

COVID Update Today: बुधवार को सामने आये नये मामलों के बाद कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,88,404 हो गई है वहीं, मृतकों की संख्या 26,177 हो गई।

0
137
APN News Live Updates
APN News Live Updates

COVID Update Today: देश में कोरोना वायरस के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 3,275 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कुल सक्रिय मामले 19,719 पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में 3,010 कोविड मरीज रिकवर भी हुए हैं। वर्तमान में देश में कोरोना संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

Corona Case in India
Corona Case in India

COVID Update Today: राजधानी में बढ़ रही संक्रमितों की संख्या

देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के कुल 1,354 नये मामले सामने आये हैं, यह मामले मंगलवर की तुलना में कम है। वहीं, संक्रमण दर 7.64 प्रतिशत पहुंच गई है। आंकड़ों की बात करें तो मंगलवार को शहर में 17,732 कोविड टेस्ट किए गए थे। दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,88,404 हो गई है और मृतकों की संख्या 26,177 हो गई है।

covid update
covid update

COVID Update Today: पांच राज्यों में तेजी से बढ़ रहे मामले

पिछले 24 घंटों में पाए गए कोविड मामलों में सबसे ज्यादा केस 5 राज्यों में पाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 3,275 मामलों में दिल्ली के 1,354, हरियाणा के 571, केरल के 386, उत्तर प्रदेश के 198 और महाराष्ट्र के कुल 188 मामले शामिल हैं। इसके बाद देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,30,91,393 हो गई है।

संबंधित खबरें:

Share Market: BSE Sensex 342 अंकों की तेजी, NIFTY 117 अंक की मजबूती के साथ कर रहा ट्रेड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here