Covid Update: गाजियाबाद के स्‍कूल में दो कोविड संक्रमित केस, तीन दिन बंद रहेगी ऑफलाइन मोड पर क्‍लास

Covid Update: गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में दो लोग कोविड संक्रमित मिलने पर तीन दिन तक स्‍कूल की ऑफलाइन क्‍लास बंद कर दी गई है

0
289
covid Update
covid Update

Covid Update: गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में दो लोग कोविड संक्रमित मिलने पर तीन दिन तक स्‍कूल की ऑफलाइन क्‍लास बंद कर दी गई हैं। इस बाबत प्रिंसिपल की तरफ से अभिभावकों को भेजे गए संदेश में 11 से लेकर 13 अप्रैल तक ऑफलाइन क्लास बंद कर दी गई हैं। बचाव ही इलाज से बेहतर है का संदेश देते हुए स्कूल की तरफ से 3 दिनों तक ऑनलाइन मोड में पढ़ाई की बात कही गई है। इसके साथ ही एहतियातन संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को भी अपना कोविड टेस्‍ट करवाने के लिए कहा गया है।

covid Update
covid Update

Covid Update: स्‍कूल प्रशासन ने दी हिदायत – कोविड प्रोटोकोल का करें पालन

covid update
covid update

तीसरी लहर का कहर समाप्त होने के बाद से देश के अधिकतर राज्यों में कई पाबंदियां हटा ली गई हैं। सभी जरूरी गतिविधियों को भी बहाल कर दिया गया है। कोविड केस में गिरावट के बीच स्कूल और कॉलेज भी खोल दिए गए हैं। हालांकि स्‍कूल प्रशासन की ओर से छात्रों और शिक्षकों को कोविड अनुरूप दिशानिर्देशों का पालन करने की बात कही गई है। इसके साथ ही कई बातों का ध्‍यान रखा जा रहा है। स्‍कूल में सेनीटाइजेशन एवं सफाई व्‍यवस्‍था का ध्‍यान रखा जा रहा है।

Covid Update: राजधानी दिल्‍ली में 7 फरवरी से खुले हैं स्‍कूल
दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट Omicron के कारण सभी स्कूलों, कॉलेजों आर शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया था। बाद में हालात में सुधार को देखते हुए इन्हें एक बार फिर खोला गया। कक्षा 9 वीं से 12वीं तक के स्कूलों को 7 फरवरी से खोल दिया गया है। नर्सरी से 8वीं तक की कक्षाएं 14 फरवरी से शुरू की थीं। DDMA की बैठक में और भी कई फैसले लिए गए थे। इसके तहत सभी जिम, स्विमिंग पूल भी खोलने की घोषणा कर दी गई थी।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here