Corona Vaccination: स्वास्थ्य विभाग ने आज देश में 12 से 14 साल तक के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने ऐलान करते हुए कहा कि 16 मार्च से 12 साल से 14 साल के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू किया जाएगा। साथ ही 60 से ज्यादा आयु के सभी लोग अब प्रीकॉशन डोज भी लगवा पाएंगे। बता दें कि इससे पहले देश में 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की अनुमति दी गई थी। वहीं अब तक 15 से 18 साल के बच्चों में 70 फीसदी किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है।

Corona Vaccination: 60 साल से ज्यादा आयुवर्ग के लोगों को भी लगेगी प्रीकॉशन डोज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, मुझे बताते हुए खुशी हो रही है, अब 16 मार्च से 12- 13 और 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60 से ज्यादा आयु के सभी लोग अब प्रीकॉशन डोज लगवा पाएंगे। आगे स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा कि मेरा बच्चों के परिजनों और 60 से ज्यादा आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है कि वह वैक्सीन जरूर लगवाएं।
बता दें कि देश में बच्चों को वैक्सीन लगाने का फैसला तब लिया गया था जब देश में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से बढ़त देखी जा रही थी। हालांकि, दुनिया के बाकी देशों में बच्चों के टीकाकरण का काम काफी पहले ही शुरू कर दिया गया था। जब अन्य देशों में बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी तब भारत में पहले बड़ों को वैक्सीन की दोनों डोज देने पर जोर दिया जा रहा था। लेकिन अब भारत में बच्चों को वैक्सीन लगाए जाने की मंजूरी दे दी गई है। भारत में बच्चों को वैक्सीन लगाने पर पूरा जोर दिया जा रहा है।
विस्तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
- देश में Teenagers के वैक्सीनेशन के लिए Corbevax को मिली आपातकालीन उपयोग की मंजूरी
- Oscar 2022: इस बार समारोह में उपस्थित लोगों नहीं देनी पड़ेगी COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट!