Corona Update: भारत में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले 10 दिनों में कोरोना के मामले 18 गुना हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में देश में 1,17,100 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली और मुंबई में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल होता जा रहा है। दिल्ली में एक दिन में 15 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।
Corona Update: देश में Omicron के 3,007 मामले
Corona Update: भारत में Omicron केसों का आंकड़ा 3,007 तक पहुंच गया है। हालांकि अब तक 1,199 मरीज़ ठीक हो गए हैं। बताते चलें कि देश में 2019 से लेकर अबतक कोरोना से 3,52,26,386 लोग संक्रमित हो चुके हैं। सबसे अधिक संक्रमित महाराष्ट्र में हुए हैं।
Corona Update: सुप्रीम कोर्ट के दो जज हुए संक्रमित
सुप्रीम कोर्ट के दो जज हुए कोरोना संक्रमित, इनमें एक महिला जज भी शामिल बताई जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक कुछ और जज भी संक्रमण की चपेट में है। कोरोना संक्रमित सुप्रीम कोर्ट के जजों में से एक अस्पताल में भर्ती है। जिनकी हालात स्थिर बताई जा रही है। जबकि दूसरे कोरोना संक्रमित जज होम कवारन्टीन है। उनकी भी हालत स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक कुछ और सुप्रीम कोर्ट के जज भी कोरोना संक्रमण के चपेट में है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के कुछ रजिस्ट्रार भी कोरोना संक्रमित हुए है। फिलहाल किसी जज के नाम का खुलासा नहीं किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
- Corona Update In Bihar: राज्य में स्थिति गंभीर, Bihar सरकार ने Night Curfew के साथ लगाई ये 12 पाबंदियांं
- Bihar Corona Update: बिहार के दोनों डिप्टी सीएम कोरोना पॉजिटिव; Mall, सिनेमा, क्लब, Swimming Pool, स्टेडियम, जिम, पार्क बंद
- Maharastra Corona Update: नेता से लेकर अभिनेता तक हुए Corona संक्रमित, एक दर्जन मंत्री कोरोना की चपेट में