Corona Update:देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,954 नए केस सामने आए हैं। साथ ही इस दौरान 267 लोगों की मौत हुई है। देश में अभी रिकवरी रेट 98.36% है जो कि पिछले मार्च के बाद सबसे ज्यादा है। बताते चलें कि इस दौरान 10,207 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। 124.10 करोड़ वैक्सीनेशन हो चुके हैं। भारत में अभी डेली पॉजिटिविटी रेट 0.81% है।
इससे पहले आए थे 6,990 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटों में 6,990 नए कोविड -19 (COVID-19) मामले दर्ज किए गए थे। यह राहत की बात है कि 551 दिनों में सबसे कम मामले थे। हालांकि नए वैरिएंट को लेकर लोगों में खौफ देखा जा रहा है। सरकार की तरफ से भी लोगों को सतर्क रहने की अपील की गयी है।
Omicron Variant को लेकर दिल्ली सरकार ने कसी कमर
दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने कोरोना के नए विदेशी Omicron Variant के ख़तरे को देखते हुए एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने जानकारी दी कि नए वेरिएंट को लेकर दिल्ली सरकार अपनी पुख़्ता तैयारियों में जुटी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में 750 MT की ऑक्सीजन को स्टोर करने की क्षमता है।
कोरोना की दूसरी लहर में हमारे पास ऑक्सीजन स्टोर करने की क्षमता नहीं थी। इससे निपटने के लिए हमने 442 MT स्टोरेज की क्षमता और बनाई है। दिल्ली में अब 121 MT ऑक्सीजन बनाई जा सकती है। ओमीक्रोन वेरिएंट को देखते हुए संबंधित अधिकारियों से मुलाकात कर तैयारियों का जायज़ा लिया गया है। वहीं बेड्स को लेकर दिल्ली के सीएम ने कहा, ”हमने करीब 30,000 ऑक्सीजन बेड्स तैयार कर लिए हैं जिसमें से लगभग 10,000 ICU बेड्स हैं। इसके अलावा 6,800 ICU बेड्स निर्माणाधीन हैं जो फ़रवरी तक तैयार हो जाएंगे।”
यह भी पढ़ें: Corona का बढ़ रहा है खतरा, Delhi CM Arvind Kejriwal ने PM Modi से की यह मांग