Corona Update: देश में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटें में 1,68,063 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 277 लोगों की मौत हुई है। 69,959 लोग पिछले 24 घंटें में कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में अभी एक्टिव मामलों की संख्या 8,21,446 हो गयी है।
Corona Update: Delhi में प्रतिबंध बढ़ाए गए
Delhi में कोरोना के 19,166 मामले दर्ज किए गए। शहर में कोविड की जांच कराने वाला हर चौथा व्यक्ति पॉजिटिव पाया जा रहा है। Delhi में पॉजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत तक पहुंच गयी है, जो पिछले साल 5 मई के बाद सबसे अधिक है। शहर में अब तक 17 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं आज Delhi में नए कोविड प्रतिबंधों में रेस्तरां में भोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि, रेस्तरां को होम डिलीवरी और टेकअवे की अनुमति होगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे COVID की समस्या को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
Corona Update: देश के कई नेता हुए कोरोना संक्रमित
देश के कई राजनेता कोरोना संक्रमित हो गए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई अन्य मुख्यमंत्री भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इधर देश में Omicron और कोरोना के मामले हर दिन तेजी से बढ़ रहे हैं। तमिलनाडु में बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें
- Coronavirus के नए वेरिएंट Omicron ने बदला रूप , आया यह नया Variant
- Corona Guidelines: मुंबई के बोरीवली सब्जी मार्केट में लोगों को नहीं है Corona का डर, देखें VIDEO
- Corona Update: दिल्ली में Positivity Rate खतरनाक स्तर पर पहुंचा, Supreme Court रजिस्ट्री के 150 से ज्यादा स्टाफ हुए संक्रमित