Corona Guidelines:एक तरफ पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ लोग अब भी Corona Guidelines को नहीं मान रहे हैं। मुंबई के बोरीवली सब्जी मार्केट में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी में इन दिनों फल व सब्जियां एक साथ ही बिक रही है। रोजाना सुबह सैकड़ों हज़ारों लोग इकट्ठे होते हैं। इस दौरान लोगों में कोरोना को लेकर किसी भी तरह का खौफ नहीं देखने को मिल रहा है।
Corona Guidelines: बिना मास्क के हैं लोग
Corona Guidelines:इस दौरान न तो कोई मास्क का ख्याल रखता है और न ही निश्चित दूरी लोगों के बीच होती है। हालांकि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में प्रशासन ने मंडियों को अलग अलग जगहों पर स्थानांतरित भी किया था। भीड़ कम करने के लिए टोकन सिस्टम भी लागू किए थे, लेकिन वीडियो को देखकर आप समझ सकते हैं कि किसी भी तरह के नियम का लोग पालन नहीं कर रहे हैं।
नवी मुंबई में 4 दिन में 1390 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित
Corona Guidelines: नवी मुंबई में 4 दिन में 1390 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें 180 वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। इनमें से 30 का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। रविवार को मंत्री असलम शेख ने मालाड जम्बो कोविड सेंटर में विजिट कर कोविड सेंटर की तैयारियों का जायजा लिया था, असलम शेख ने कहा की मालाड के कोविड सेंटर में 2100 से ज्यादा बेड्स है, बच्चों के लिए भी सेंटर बनाया गया है। खास करके बच्चों के बेड्स के साथ उनके खेलने के लिए समान भी रखा गया है। मेडिकल की पूरी टीम तैयार है।
देश में पिछले 24 घंटे में आए 1.79 लाख केस

भारत में कोरोना की तीसरी लहर ने कहर मचाना शुरू कर दिया है। देश भर में पिछले 24 घंटे में 1,79,723 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 146 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़ें इससे पहले के 24 घटों में आए मामलों से 12.5 फीसदी अधिक है। भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 35,707,727 हो गई है। वहीं देश में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 7 लाख पार हो चुकी है। देश में अब तक 35,707,727 लोग कोरोना सें संक्रमित हो चुके हैं। चिंता की बात है कि संक्रमितों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या काफी कम रही है। पिछले 24 घंटे में 46,569 लोग ठीक हुए हैं।
ये भी पढ़ें
- Corona Vaccine 11 बार लेने का दावा करने वाले Brahamdev Mandal की बढ़ सकती है मुश्किलें, Madhepura में FIR दर्ज
- Corona Virus संक्रमण का है डर? सबसे पहले करें यह 6 काम
- Corona की बढ़ती रफ्तार, 24 घंटे में डेढ़ लाख नए मामले, Omicron के 67 मामले किए गए दर्ज