Corona Case in India: भारत में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,483 नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद अब भारत में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 15,636 हो गए। साथ ही देश में संक्रमण दर 0.55 फीसदी हो गई है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,970 लोग ठीक भी हुए है। सोमवार को 2,541 नए मामले सामने आए थे वहीं 30 लोगों ने कोरोना की वजह से जान भी गंवाई थी।
Corona Case in India: महाराष्ट्र में कोरोना के मरीज
सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज दिल्ली, महाराष्ट्र से सामने आ रहे है। बात अगर महाराष्ट्र की करें तो महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 84 नए मरीज मिले है। हालांकि इस दौरान किसी की भी कोरोना के चलते मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 71 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 929 पर पहुंच गया है।

दिल्ली में कोरोना के मरीज
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,011 नए मरीज मिले है। बता दें कि बीते दिन दिल्ली में 1083 नए मरीज आए थे। वहीं कोरोना से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दर बढ़कर 4.82 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली में कोरोना के 4,168 एक्टिव मरीज हो गए है।

यूपी में कोरोना के मरीज
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 210 लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वही इस दौरान सबसे चिंताजनक बात यह है कि गौतमबुद्ध नगर जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। यहां बीते चौबीस घंटे में 120 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद प्रदेश में इस वक्त 1,277 एक्टिव कोरोना से संक्रमित मरीज है।
Covid Cases in India
कुल मामले: 4,30,62,569
सक्रिय मामले: 15,636
कुल रिकवरी: 4,25,23,311
कुल मौतें: 5,23,622
कुल वैक्सीनेशन: 1,87,95,76,423
संबंधित खबरें:
- Corona Case in India: कोरोना का बढ़ता संक्रमण, बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,541 नए मरीज, 30 लोगों की मौत
- Corona Case in India: कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, भारत में बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 2,593 नए केस, 44 लोगों की…