National Test Agency (NTA) ने CMAT 2022 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है वे NTA की आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाकर परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां चेक कर सकते हैं। आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, CMAT 2022 परीक्षा 9 अप्रैल को एक ही पाली में आयोजित होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 17 मार्च है।

CMAT 2022 Exam Pattern
उम्मीदवारों से परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में Quantitative Technics And Data Interpretations, Language Comprehension, Logical Reasoning, General Awareness और Innovation And Entrepreneurship विषय के प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे। CMAT 2022 Entrance Exam में नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।

Management Course में मिलेगा एडमिशन
इस परीक्षा का आयोजन 1000 से अधिक बी-स्कूलों द्वारा में कराए जाने वाले Management Courses में एडमिशन लेने के लिए किया जाता है। जो उम्मीदवार Rajiv Gandhi National Law University, पंजाब में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे CMAT 2022 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CMAT 2022: Application Fees
CMAT 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए General/ EWS/ OBC (NCL) वर्ग के उम्मीदवारों को 2,000 का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, SC/ ST/ Transgender और महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1,000 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

CMAT 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले NTA CMAT की आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर ‘Registration For CMAT 2022’ पर क्लिक करें।
- यहां अपनी जानकारी दर्ज कर के Login ID बनाएं।
- अब अपनी बेसिक डिटेल्स दर्ज कर के “Submit” पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने User ID और Password दर्ज कर के Login करें।
- यहां मांगी जा रही सभी जानकारियां दर्ज करें।
- जानकारियों के साथ मांगे जा रहे सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी अपलोड करें और साथ ही एक पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर भी अपलोड करें।
- अब निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भी भुगतान करें।
- एक बार फॉर्म को Verify करें और फिर “Submit” पर क्लिक करें।
- अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करें और इसका Print Out निकलवा लें।
संबंधित खबरें:
Ministry Of Defence में ग्रेड-2 के पदों पर निकली भर्तियां, ऑफलाइन मोड में जमा करें आवेदन
Indian Army Recruitment 2022: बिना परीक्षा किया जाएगा चयन, यहां जाने भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां