CM Kejriwal: सोमवार को पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा था कि COVID-19 की पहली लहर के दौरान, आपने (कांग्रेस) प्रवासी श्रमिकों को मुंबई छोड़ने के लिए मुफ्त ट्रेन टिकट दिया। वहीं, दिल्ली सरकार ने प्रवासी कामगारों को शहर छोड़ने के लिए कहा और उन्हें बसें मुहैया कराईं। नतीजतन, कोविड पंजाब, यूपी और उत्तराखंड में तेजी से फैला। अब दिल्ली सरकार पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal) ने कहा कि जिम्मेदार पदों पर लोगों को जनता द्वारा चुना गया है। उन्होंने हमें उम्मीद के साथ चुना। इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप ठीक नहीं है।
CM Kejriwal बोले- जब पीएम ने मुझ पर हमला किया, तो मैं हैरान रह गया
केजरीवाल ने कहा कि हम अलग-अलग पार्टियों के हो सकते हैं लेकिन लोग उम्मीद करते हैं कि हम उनके लिए एक साथ काम करेंगे। जब उन्होंने मुझ पर हमला किया, तो मैं हैरान रह गया। लेकिन जवाब देना जरूरी था नहीं तो आप कहते कि मैंने गुनाह कबूल कर लिया है। मुझे जो कुछ भी करना था, मैंने ट्विटर पर कहा। मैं गाली देना नहीं जानता, मैं स्कूल बनाना और बिजली और पानी की आपूर्ति करना जानता हूं।
बता दें कि PM Modi ने कहा था कि इस कोरोना काल में कांग्रेस ने हद कर दी। पहली लहर के दौरान देश जब लॉकडाउन का पालन कर रहा था, जब WHO दुनिया भर को सलाह देता था, सारे हेल्थ एक्सपर्ट कह रहे थे कि जो जहां है वहीं पर रुके। तब कांग्रेस के लोगों ने मुंबई के रेलवे स्टेशन पर खड़े रहकर मुंबई के श्रमिकों को जाने के लिए उनको टिकट दिया गया, लोगों को जाने के लिए प्रेरित किया गया।
संबंधित खबरें…
लोकसभा में कांग्रेस पर बरसे PM Modi, कहा- पार्टी टुकड़े टुकड़े गैंग की लीडर बन गई है