देश के मशहूर कॉमेडियन Kunal Kamra के खिलाफ NCPCR ने कार्रवाई की मांग की है। दरअसल, कुणाल कामरा ने एक वीडियो को एडिट कर के ट्वीट किया था जिसमें एक लड़का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने देशभक्ति गीत गा रहा है। इस वीडियो को लेकर NCPCR ने कुणाल कामरा को कहा है कि वो तुरंत अपने ट्विटर हैंडल से यह वीडियो डिलीट कर दें।
NCPCR ने की वीडियो हटाने की मांग
Kunal Kamra ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के जर्मनी दौरे के समय एक बच्चे ने उनके सामने देशभक्ति गीत गाया था। लेकिन कुणाल ने इस वीडियो गलत तरीके से अपलोड किया है। The National Commission For Protection Of Child Rights (NCPCR) ने शिकायत करते हुए एक अधिकारी को लिखा,”कामरा द्वारा राजनैतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए एक नाबालिग के देशभक्ति गीत गाते हुए वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके उसे अपलोड करना गलत है। NCPCR की तरफ से कहा गया कि उन्हें कामरा की इस वीडियो को लेकर एक शिकायत मिली है।
आयोग ने जल्द कार्रवाई का दिया आश्वासन
आयोग ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए कहा है कि राजनीतिक विचारधाराओं के प्रचार के लिए नाबालिगों का उपयोग करना Juvenile Justice Act, 2015 और The Information Technology (Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules, 2021 के प्रावधानों का उल्लंघन है।
इसके साथ ही आयोग ने कहा, “इस तरह के प्रचार उद्देश्यों के लिए बच्चों को उपयोग करना उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।” आयोग ने तुरंत वीडियो को डिलीट करवाया और कहा है कि जिस अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है उसके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।

बच्चे के पिता ने दिया Kunal Kamra को जवाब
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी के जर्मनी दौरे के दौरान होटल में एक बच्चे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने एक देशभक्ति गीत गाया था, “हे जन्मभूमि भारत” लेकिन Kunal Kamra ने उस वीडियो का गाना एडिट कर के वहां पर “महंगाई डायन खाएं जात है” लगा दिया था।
इस वीडियो के जवाब में बच्चे के पिता ने कहा है, “बेचारे बच्चों को अपने इन गंदी राजनीति से बाहर रखो और अपने घटिया चुटकुलों पर काम करने की कोशिश करो।”

Kunal Kamra ने बच्चे के पिता के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि यह ट्वीट आपके बच्चे के लिए नहीं है। साथ ही कामरा ने कहा कि अब NCPCR पोस्ट किए जाने वाले मीम के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी।
संबंधित खबरें:
Vicky Kaushal का नया एड आया सामने, यूजर्स बोले- ‘सलमान की गर्लफ्रेंड हड़पने के बाद अब एड भी’