
ByPoll: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है। इस चुनाव में मुकाबला बीजेपी और क्षेत्रीय दलों के बीच है। ये चुनाव यूपी, बिहार, तेलंगाना, हरियाणा, महाराष्ट्र और ओडिशा में हो रहे हैं। यूपी की दो और बिहार, हरियाणा, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना की 1-1 सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। देखा जाए तो ये उपचुनाव बीजेपी के लिए एक बड़ी परीक्षा के सामान है।
बिहार में पार्टी की सीधी टक्कर नीतीश-तेजस्वी के महागठबंधन से है तो तेलंगाना में केसीआर की टीआरएस से अपनी सीट बचाना पार्टी के लिए चुनौती साबित होगा। दूसरे राज्यों में भी क्षेत्रीय दल बीजेपी की राह मुश्किल खड़ी करने का काम करने वाले हैं।

ByPoll: तेलंगाना में नेताओं ने किया वोट
इस समय तेलंगाना की मुनुगोडे सीट पर वोटिंग जारी है। यहां टीआरएस के उम्मीदवार कुसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी , बीजेपी के उम्मीदवार कोमाटिडीडी राज गोपाल रेड्डी और कांग्रेस के उम्मीदवार पलवई श्रीवंति ने मतदान किया।
ByPoll: हरियाणा की आदमपुरमें कुलदीप बिश्नोई ने डाला वोट
हरियाणा की आदमपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे भव्य ने वोट डाला। भव्य बिश्नोई इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं।
ByPoll: हरियाणा सीएम खट्टर ने की अपील
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने वोटिंग से पहले ट्वीट किया कि आदमपुर के सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वह आज के उपचुनाव में भारी संख्या में मतदान करें और आदमपुर विधानसभा के अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास बनाएं। सभी युवाओं से अनुरोध है कि घर-घर जाकर वोटरों को जागरूक करें तथा वोट डालने के लिए प्रेरित करें।

ByPoll: हरियाणा में उपचुनाव के क्या मायने
हरियाणा की आदमपुर सीट पर चुनाव में पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई चुनावी मैदान में हैं। यहां मुकाबला इसलिए रोचक है, क्योंकि कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आ चुके हैं और बीजेपी में आने के बाद उनकी सियासी विरासत और साख का ये पहला इम्तिहान है।
ByPoll: बिहार में दिलचस्प मुकाबला
बिहार में हो रहा उपचुनाव इसलिए खास है क्योंकि बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद नीतीश कुमार और उनके साथ मिलकर सरकार बनाने वाले तेजस्वी यादव की ये पहली परीक्षा है। इस पर सबकी नजर टिकी हुई है। ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन इस चुनाव में जीतता है।
ByPoll: बता दें कि बिहार की माकोमा विधानसभा उपचुनाव के लिए इस समय मतदान जारी है। बूथ पर लगातार लोगों की लाइन लगी हुई है।
यह भी पढ़ें: