BRO 2022: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए BRO ने एक मौका दिया है। Border Road Organisation में कई पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। इच्छुक अभ्यर्थी BRO की आधिकारिक वेबसाइट bro.gov.in पर जाकर 17 जनवरी, 2022 कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Border Road Organisation ने Wing General Service Engineer Force में Multi Skilled Worker (Painter, Mess Waiter), Vehicle Mechanic और Driver Mechanical Transport के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार इस बात का खास ध्यान रखें की उन्हें आवेदन Offline Mode में करना होगा।
BRO 2022 Eligibility Criteria
Age Limit
- Multi Skilled Worker: इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
- Vehicle Mechanic And Driver: इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए।
BRO 2022 Application Fees
निकाली गई भर्तियों के लिए General, EWS और OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को 50 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, ST और SC वर्ग के अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

BRO 2022 Pay Scale
Multi Skilled Workers को 18,000 से 56,900 रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा।
Vehicle Mechanic और Driver को 19,900 से 63,200 रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा।
BRO 2022 Selection Process
जारी की गई अधिसूचना के अनुसार इन पदों पर चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को तीन चरणों की परीक्षा देनी होगी।पहले चरण में Physical Test होगा, दुसरे चरण में Practical Test लिया जाएगा और तीसरे चरण में Written Exam होगा। इन तीनों चरणों के परीक्षा के आधार पर ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।
BRO 2022 Vacancy Details
Posts | Vacancy |
Multi Skilled Worker | 45 |
Vehicle Mechanic | 293 |
Driver Mechanical Transport | 16 |
Total | 354 |
यह भी पढें:
South Eastern Railway Recruitment 2022 के लिए भर्ती शुरू, ऐसे करें आवेदन
BARC Recruitment 2022 के तहत निकली भर्तियां, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी