दिल्ली में एमसीडी चुनाव के प्रचार जोरों पर है। तीन तारीख को नामांकन भरे जाने की आखिरी तारीख थी। बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी है। लेकिन बीजेपी को एमसीडी चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। दिल्ली चुनाव आयोग ने करीब 40 फीसदी नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया है। जिसमें बीजेपी के चार उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किए गए हैं।

बीजेपी के इन चार सीटों के उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हुए हैं। ईस्ट विनोद नगर से रवींद्र नेगी, किशनगंज से मोनिका छाबड़ा, अबुल फजल से हैदर जमाल और बापरौला से संजू बाला। इन सीटों पर कोई कवरिंग उम्मीदवार भी नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी इन सीटों पर किसी निर्दलीय का समर्थन करेगी। बीजेपी अब किसी निर्दलीय के पक्ष में प्रचार करेगी और चुनाव से पहले गठबंधन के हिसाब से चुनाव की तैयारी में लग गई है। एमसीडी चुनाव दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी की निगरानी में हो रहे हैं।

दिल्ली चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि 23 अप्रैल को होने वाले एमसीडी चुनावों के लिए 272 वार्डों के लिए 4605 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे।  दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि जांच के दौरान कई तरह की गलतियां पाए जाने के बाद 1796 नामांकन पत्र खारिज किए गए।

हालांकि चुनाव आयोग ने बीजेपी के इन चार उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज होने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। एमसीडी चुनाव के लिए 3 अप्रैल नामांकन की आखिरी तारीख थी।

एमसीडी का साल 2012 में बंटवारा करके एनडीएमसी, एसडीएमसी और ईडीएमसी का गठन किया गया था। एमसीडी की 272 सीटों के लिए मतदान 23 अप्रैल को होंगे। उत्तर और दक्षिण दिल्ली नगर निगम में 104-104 सीटें हैं जबकि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 64 सीटें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here