भारतीय जनता पार्टी ने आपातकाल को लेकर कांग्रेस पर हमला करते हुए एक वीडियो जारी किया है और इसे भारतीय इतिहास में इसे काला अध्याय करार दिया है। भाजपा ने 26 जून 1975 के अखबारों की कटिंग और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की आवाज वाला वीडियो जारी किया है। बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तारी को भी वीडियो में दिखाया गया है।
पीएम मोदी ने वीडियो में कहा कि कांग्रेस ने आपातकाल में पूरे देश को जेल में तब्दील कर दिया था। 25 जून 1975 की रात को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए आपातकाल लगाया गया था। अमित शाह ने कहा कि लगभग एक करोड़ लोगों को पारिवारिक नियोजन जैसे क्रूर कानून का सामना करना पड़ा और एक वर्ष के भीतर शल्य चिकित्सा के माध्यम से पुरुषों को नसबंदी से गुजरना पड़ा।
Emergency: Congress unleashed a dark chapter in India's history. #CongressKilledDemocracy pic.twitter.com/wK1h7pJMbu
— BJP (@BJP4India) June 26, 2018
उन्होंने कहा कि शादी का पता किये बगैर हर उम्र के लोगों की नसबंदी कर दी गयी। उन्होंने कहा कि 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक 21 महीने तक आपातकाल अथवा तानाशाही शासन चलाया गया। इस दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने मीडिया की आजादी पर रोक समेत नागरिक अधिकारों को खत्म कर दिया था।
देश ने कभी सोचा तक नहीं था कि सत्ता सुख के मोह में और परिवार भक्ति के पागलपन में, लोकतंत्र और संविधान की बड़ी बड़ी बातें करने वाले लोग हिन्दुस्तान को जेलखाना बना देंगे : पीएम मोदी #CongressKilledDemocracy pic.twitter.com/jRps3pk1vM
— BJP (@BJP4India) June 26, 2018
पीएम मोदी ने कहा कि देश ने कभी सोचा तक नहीं था कि सत्ता सुख के मोह में और परिवार भक्ति के पागलपन में, लोकतंत्र और संविधान की बड़ी बड़ी बातें करने वाले लोग हिन्दुस्तान को जेलखाना बना देंगे।
शाह ने कहा कि उस समय सुप्रीम कोर्ट के तीन वरिष्ठ न्यायाधीशों को निलंबित कर दिया गया था तथा न्यायाधीश एएन मूर्ति को मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। भाजपा देश के अलग-अलग हिस्सों में आपातकाल को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करेगी। श्री मोदी मुंबई में एक कार्यक्रम में आपातकाल को लेकर कांग्रेस को घेरेंगे जबकि श्री शाह अहमदाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। भाजपा ने आपातकाल की बरसी पर देशभर में मंगलवार को काला दिवस मनाने का निर्णय किया है। केंद्रीय मंत्रियों धर्मेन्द्र प्रधान, अनंत कुमार, प्रकाश जावडेकर क्रमश: छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश तथा राजस्थान में संवाददाता सम्मेलन करेंगे।