भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की हैं, जिससे पीलीभीत से सांसद वरूण गांधी (Varun Gandhi) और उनकी मां मेनका गांधी (Maneka Gandhi) को बाहर कर दिया गया है। बीजेपी कार्यकारिणी में बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को शामिल किया गया है। बीजेपी सांसद वरुण गांधी पार्टी लाइन से हट कर बयान देते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri violence) मामले पर बयान दिया था और कहा था कि किसानों का खून नहीं बहाया जाना चाहिए, उन्हें न्याय मिलना चाहिए।
वरुण ने लखीमपुर में हुए हिंसा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, लखीमपुर, खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झकझोर देगा। पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे।

बता दें कि वरुण हमेशा किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने आज गुरुवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की घोषणा की है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी सहित 80 नेताओं को सदस्य मनोनित किया गया है।
भाजपा महासचिव अरूण सिंह ने विज्ञप्ति जारी कि है, जिसके मुताबिक कार्यसमिति में 50 विशेष आमंत्रित सदस्य और 179 स्थायी आमंत्रित सदस्य (पदेन) भी होंगे, जिनमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विधायक दल के नेता, पूर्व उपमुख्यमंत्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय मोर्चा अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री संगठन और संगठक शामिल हैं।
इन 80 सदस्यों को किया गया है शामिल
बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई लिस्ट के मुताबिक राष्ट्रीय कार्यसमिति में जिन 80 सदस्यों को शामिल किया है, उनमें रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, डॉ. हर्षवर्धन, एस जयशंकर, गिरीराज सिंह, रमेश बिधूड़ी, मनोज तिवारी, श्रीपद नायक, मीनाक्षी लेखी, अनुराग ठाकुर, डॉ. जितेंद्र सिंह, पह्लाद जोशी, निर्मला सीतारमण, मुरलीधरन, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरोत्तम मिश्रा, धर्मेंद्र प्रधान, हरदीप सिंह पुरी, सोम प्रकाश, ओम प्रकाश माथुर, गजेंद्र सिंह शेखावत, जसकौर मीणा, जी किशन रेड्डी, स्मृति ईरानी, मुख्तामर अब्बास नकवी, संतोष गंगवार, साध्वी निरंजन ज्योति, मिथुन चक्रवर्ती, अनिल जैन, संजीव बाल्यान, दिनेश त्रिवेदी, अनिर्बान गांगुली के नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें