Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के विलासपुर से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां Looteri Dulhan का पर्दाफाश हुआ है। लुटेरी दुल्हन ने 6 लोगों से शादी कर रुपये व सम्पति हड़पने का कारनामा किया है। बता दें कि इस गिरोह के 02 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लुटेरी दुल्हन खुद दूसरे मामले में राजस्थान के कोटा जेल में बंद है।
Bilaspur News: सरकंडा पुलिस कर रही है मामले की छानबीन

जानकारी के मुताबिक सरकंडा पुलिस (Sarkanda Thana) मामले की तहकीकात करते हुए कार्रवाई कर रही है। बता दें कि आरोपी आशा शर्मा पर 6 लोगों से शादी करके उसके रकम और जमीन जायदाद हथियाने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता मुंशीलाल पस्टारीया की शिकायत के बाद पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही थी, लेकिन आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे। अंत में पुलिस ने गिरोह के दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी पहले से ही किसी मामले में जेल में बंद है।
Bilaspur News: नकदी और सोना चांदी लेकर भागने का मामला

बता दें कि आशा शर्मा पर आरोप है कि 13,69,000 रुपये नकदी और सोना चांदी लेकर भागने का आरोप है। इस मामले में अब आशा शर्मा (Asha Sharma) का साथ दे रहे आशीष शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि राजस्थान जेल में बंद मुख्य आरोपी आशा शर्मा से पूछताछ के बाद और भी खुलासे होने के आसार हैं। बता दें कि आशा शर्मा पर कानून की धारा 331,406,506,120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। मालूम हो कि आरोपी आशा शर्मा ने अभी तक 6 लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। जिसका खुलासा होना बाकी है। मामले की जांच सरकंडा पुलिस कर रही है।
ये भी पढ़ें:
- Sukma Encounter: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 6 नक्सली ढेर
- मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों पर CM Bhupesh Baghel ने कहा, ”छत्तीसगढ़ कभी पंजाब नहीं बन सकता”