‘जो पड़ोसी मुल्क में हो रहा है वो भारत में भी हो सकता है’, बांग्लादेश हिंसा पर ये क्या बोल गए सलमान खुर्शीद

0
8
Bangladesh Violence
Bangladesh Violence

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद वहां फैली हिंसा को लेकर पूरा देश चिंतित है। इस बीच विवादित बयान देकर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। उन्होंने बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर कहा है कि बांग्लादेश में जिस तरह की घटनाएं घटित हो रही हैं, वैसी ही भारत में भी हो सकती हैं। पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि भले ही ऊपर से सब कुछ ठीक लग रहा हो, लेकिन बांग्लादेश जैसे हालात भारत में भी बन सकते हैं।

कांग्रेस नेता के इस बयान पर भाजपा नेता ने कड़ी प्रतिक्रया जाहिर की और कहा कि कांग्रेस नेता बांग्लादेश जैसा आइडिया किसे दे रहे हैं? कांग्रेस कहती कुछ है और करती कुछ और है।

कांग्रेस नेता ने दिल्ली में आयोजित मुजीबुर रहमान की पुस्तक ‘शिकवा-ए-हिंद: भारतीय मुस्लिमों का राजनीतिक भविष्य’ किताब के विमोचन पर यह बात कही। सलमान खुर्शीद के इस बात से कांग्रेस पार्टी ने भी खुद को किनारा कर लिया है। सलमान खुर्शीद को गांधी परिवार का बहुत करीबी माना जाता है। बुधवार को पत्रकारों ने जब सलमान खुर्दीश से उनके इस बयान पर पूछा तो उन्होंने कहा,”मैं जो भी कहता हूं वह सार्वजनिक रूप से कहता हूं, निजी तौर पर कभी नहीं।”

शाहीन बाग प्रदर्शन का भी हुआ जिक्र

बुक लॉन्चिंग कार्यक्रम में शामिल होने आए आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में हुए प्रदर्शन का भी जिक्र किया। जहां मनोज झा ने शाहीन बाग प्रदर्शन को सफल बताया, वहीं खुर्शीद ने इसे दूसरे नजरिए से देखा। उन्होंने कहा कि शाहीन बाग प्रदर्शन फेल हुआ है क्योंकि जिन लोगों ने इसमें भाग लिया, वो लोग आज भी जेल में हैं।

बता दें, दक्षिण-पूर्व दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ दिसंबर 2019 से लेकर मार्च 2020 तक महिलाओं ने मोर्चा खोला था। ये विरोध प्रदर्शन 100 दिनों तक चलता रहा और इससे प्रेरित होकर देश के कई शहरों में CAA-NRC के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हुए थे।