Ashram-3 के शूटिंग स्थल पर बजरंग दल (Bajrang Dal) के सदस्यों के द्वारा रविवार को हमला बोला गया। खबरों के अनुसार बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म निर्माता प्रकाश झा (Prakash Jha) के चेहरे पर स्याही भी फेंकी। कार्यकर्ताओं ने वेब सीरीज (web series) की टीम के कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा भी। हालांकि इस पूरे मामले पर प्रकाश झा की तरफ से पुलिस में किसी भी तरह की शिकायत नहीं की गयी है।
हिंदू धर्म को बदनाम करने का लगाया आरोप
बजरंग दल के जुड़े नेताओं ने प्रकाश झा पर हिंदू धर्म को बदनाम करने का आरोप लगाया है। संगठन की मांग है कि प्रकाश झा अपने वेब सीरिज का नाम बदल लें। जानकारी के अनुसार घटना के दौरान वहां पर एक्टर बॉबी देओल भी मौजूद थे। घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने प्रकाश झा से बातचीत की। पुलिस का कहना है कि हंगामा करने वाले पर कार्रवाई की जा रही है।
दिग्विजय सिंह ने की निंदा
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर घटना की निंदा की है। उन्होंने लिखा है कि भोपाल फ़िल्मों की शूटिंग के लिए काफ़ी लोकप्रिय हो गया है। प्रकाश झा देश के ख्याति प्राप्त फ़िल्म निर्माता हैं। क्या प्रकाश झा की यूनिट को भोपाल पुलिस द्वारा संरक्षण नहीं देना चाहिए था? मुख्यमंत्री जी गृहमंत्री जी मध्यप्रदेश की जनता आपके पाले हुए गुण्डों को कब तक बर्दाश्त करेगी?
बीजेपी विधायक ने किया हमले का स्वागत
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने ट्वीट किया कि “आश्रम” पर वेब सिरीज़ बनाने वाले क्या कभी “मदरसों” पर वेब सिरीज़ बनाने की औक़ात रखते है ? ईद पर जबलपुर में पुलिस पर हमला करने वाले कट्टमुल्ले क्या थे, राजा साहब ? शांति दूत ? उस दिन आपकी ट्विटर की चिड़िया क्यों नही चहकी ?
UP Election 2022: बीजेपी MLA ने Omprakash Rajbhar को बताया भैंसा, राजभर ने किया पलटवार