Karnataka Hijab Controversy: कर्नाटक के हिजाब विवाद में AIMIM के प्रमुख Asaduddin Owaisi की भी एंट्री हो गई है। मंगलवार को इस मुद्दे को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी और कर्नाटक की सरकार पर निशाना साधा है। उत्तर प्रदेश में ओवैसी ने कहा, ”मैं दुआ करता हूं कि हिजाब पहनने के अपने अधिकार के लिए लड़ रही हमारी बहनें अपनी लड़ाई में कामयाब हों। कर्नाटक में संविधान की धारा 15, 19 और 21 का घोर उल्लंघन किया जा रहा है। मैं कर्नाटक की भाजपा सरकार के इस फैसले की निंदा करता हूं।”
Karnataka में 3 दिनों के लिए सभी शिक्षण संस्थान किए गए बंद
मंगलवार को Karnataka Hijab Controversy के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री Basavaraj Bommai ने राज्य में अगले तीन दिनों के लिए सभी हाई स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि मैं सभी छात्रों, शिक्षकों और स्कूलों और कॉलेजों के प्रबंधन के साथ-साथ कर्नाटक के लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं। मैंने अगले तीन दिनों के लिए सभी हाई स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है। सभी संबंधितों से सहयोग का अनुरोध है।

Karnataka Hijab Controversy: याचिका पर सुनवाई करते हुए संविधान का किया जाएगा पालन

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा है कि वह राज्य के कई कॉलेजों में हिजाब पर प्रतिबंध को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए संविधान का पालन करेगा और जुनून या भावनाओं से प्रभावित नहीं होगा। जस्टिस कृष्णा दीक्षित ने कहा कि “संविधान मेरे लिए भगवद गीता है। मैंने संविधान का पालन करने की शपथ ली है। आइए भावनाओं को एक तरफ रखें।” बता दें कि उडुपी के सरकारी जूनियर कॉलेज की पांच लड़कियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने कॉलेज में हिजाब पहनने पर रोक पर सवाल उठाया है।

यह भी पढ़ें:
- Karnataka Hijab Controversy नहीं हो रही खत्म, छात्राएं बोलीं – HC के आदेश तक हम नहीं हटाएंगे अपना हिजाब
- Karnataka Hijab Controversy: छात्राओं ने भगवा स्कार्फ पहनकर कॉलेज तक किया मार्च