Apple iPhone SE3 5G: अमेरिका की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने सबसे सस्ता iPhone SE 3 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन एप्पल कंपनी का संबसे सस्ता स्मार्टफोन है। बीते दिन 8 मार्च को एप्पल ने अपने पीक परफॉर्मेंस इवेंट में इस 5G iPhone को लॉन्च किया है। यह फोन भारत में 11 मार्च से शाम 6:30 बजे प्री-ऑर्डर पर लिया जा सकता है। वहीं फोन की बिक्री 18 मार्च से शुरू होगी।

Apple iPhone SE3 5G में क्या नए फीचर दिए गए है?
फोन के फ्रंट और रियर दोनों ही साइड प्रोटेक्टिव ग्लास दिया गया है। कंपनी ने पीक परफॉर्मेंस इवेंट में बताया कि नए iPhone SE 5G में भी वही प्रोटेक्टिव ग्लास यूज हुआ है, जो iPhone 13 में है। कंपनी का दावा है कि नए आईफोन एसई 3- 5जी में आपको बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी।

आईफोन एसई 3- 5जी एप्पल का सबसे सस्ता स्मार्टफोन
भारत में आईफोन एसई 3- 5जी की कीमत 64GB मॉडल के लिए 43,900 रुपए से शुरू होती है। 128 जीबी मॉडल -47,800 रुपये में मिलेगा और 256 जीबी मॉडल -58,300 रुपये में मिलने वाला है। अमेरिका में इसकी कीमत 429 डॉलर (करीब 33,000 रुपए) है। आईफोन एसई 3 में 4.7 इंच का एचडी डिस्प्ले है। यह आईफोन 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा।

कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है, लेकिन बॉक्स में चार्जर नहीं मिलने वाला है। आईफोन एसई 3- 5जी स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और लाइटनिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन A15 Bionic चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में फोटोग्रॉफी के लिए 12 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
संबंधित खबरें:
- अब फीचर फोन यूजर्स बिना इंटरनेट के कर सकेंगे डिजिटल पेमेंट, ‘123PAY’ लॉन्च
- RBI Recruitment 2022: Assistant के पदों पर निकली 950 भर्तियां, 8 मार्च है आवेदन की आखिरी तारीख