Yashwant Sinha: जल्द ही देश में नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव होने हैं, जिसको लेकर सियासत अपने चरम पर है। ऐसे में सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि सत्तारूढ़ BJP और विपक्ष का राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार कौन होगा? इसी क्रम में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही है, दरअसल विपक्ष ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीद्वार (Presidential candidate) यशवंत सिन्हा होंगे। पढ़ें विस्तार से…
Agnipath Scheme को लेकर क्या बोले NSA Ajit Doval? पढ़ें यहां…

NSA Ajit Doval On Agnipath Scheme: केन्द्र सरकार की Agnipath Scheme को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। युवा सड़कों पर उतर गए हैं और जगह-जगह आक्रोशित गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) ने अग्निपथ स्कीम को लेकर अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि भारत में चारों ओर माहौल बदल रहा है हमें भी बदलने की जरूरत है। आए दिन हम कई दुश्मनों से लड़ते हैं कई तो ऐसे होते हैं जो सामने ही नहीं आ पाते। पढ़ें विस्तार से…
Agnipath Scheme : अग्निपथ स्कीम पर सरकार का बड़ा बयान, ‘ये देश की सुरक्षा का मामला’

Agnipath Scheme: देशभर में अग्निपथ स्कीम को लेकर बवाल मचा हुआ है। जिसके चलते तीनों सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को एक संयुक्त प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता में स्कीम से जुड़ी जानकारियों को बताया गया। इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी (Lt General Anil Puri) ने कहा कि अगिनपथ योजना 3 चीजों को संतुलित करती है, पहला सशस्त्र बलों के लिए युवा का प्रोफाइल, तकनीकी जानकारी और सेना में शामिल होने के अनुकूल लोग व तीसरा व्यक्ति को भविष्य के लिए तैयार करना। पढ़ें विस्तार से…
Azam Khan: सपा नेता आजम खान के बिगड़े बोल, कहा- “हमें औरंगजेब वाला हिंदुस्तान फिर चाहिए”

Azam Khan: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने एक बार फिर विवादित टिप्पणी करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने देश के बंटवारे पर सवाल उठाते हुए मुगल बादशाह औरंगजेब की सल्तनत वाले हिंदुस्तान की मांग कर डाली है। आजम खान ने यह विवादित बोल रामपुर में जारी उपचुनाव के दौरान आयोजित एक जनसभा में बोले हैं। पढ़ें विस्तार से…
देश में एक दिन में मिले कोरोना के 9 हजार से ज्यादा नए मरीज, 24 घंटे में महाराष्ट्र में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित
APN News Live Updates: भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। आज फिर बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,923 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 17 लोगों की कोरोना से जान गई है। जबकि 7 हजार 293 लोग कोरोना से ठीक हुए। सबसे ज्यादा मरीज दिल्ली, महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। कोरोना के प्रतिदिन पॉजिटिविटी रेट 2.55 फीसदी है।राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 10 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,060 नए मामले सामने आए। वहीं 6 लोगों की मौत दर्ज की गई है। महाराष्ट्र की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1310 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 1116 लोग कोरोना से ठीक हुए।
APN News Live Updates: अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सुबह-सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई तीव्रता

APN News Live Updates: अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिण-पश्चिम में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार यह भूंकप सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर दक्षिण-पश्चिम के 183 किमी दूरी पर दर्ज किया गया है।
APN News Live Updates: Rahul Gandhi से आज फिर ED करेगी पूछताछ

APN News Live Updates: कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नेशनल हेरॉल्ड मामले में पांचवें दिन भी पूछताछ जारी रहने वाली है। उन्हें आज 21 जून को फिर ED द्वारा फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। अभी तक चार बार वे ईडी दफ्तर जा चुके हैं और कई सवालों के जवाब दिए गए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता इस कार्रवाई का जमकर विरोध कर रहे हैं. सोमवार को कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की है।
PM Modi: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बोले PM- वैश्विक पर्व बन गया है योग दिवस, यह हमें निरोग जीवन का विश्वास दे रहा है

APN News Live Updates: आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक पहुंचे हैं। यहां वह 15 हजार से अधिक लोगों के साथ योग करेंगे। अपने संबोधन में उन्होंनेदेश और विश्व भर के सभी लोगों को 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज योग दिवस के अवसर पर मैं कर्नाटक की सांस्कृतिक राजधानी, आध्यात्म और योग की धरती मैसूरु को प्रणाम करता हूं। यह पूरा ब्रह्मांड हमारे अपने शरीर और आत्मा से शुरू होता है। ब्रह्मांड हम से शुरू होता है। और, योग हमें अपने भीतर की हर चीज के प्रति जागरूक बनाता है और जागरूकता की भावना पैदा करता है।
PM ने कहा कि मैं इस 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी को बधाई देता हूं। आज विश्व के सभी भागों में योग का अभ्यास किया जा रहा है। योग हमारे लिए शांति लाता है। योग से शांति केवल व्यक्तियों के लिए नहीं है, यह हमारे राष्ट्रों और दुनिया में शांति लाती है। बता दें कि पीएम आज कर्नाटक के मैसूर पैलेस ग्राउंड पहुंचे, जहां वह अन्य लोगों के साथ योग करेंगे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, सीएम बसवराज बोम्मई और अन्य भी यहां मौजूद हैं।
APN News Live Updates: उत्तर से लेकर दक्षिण तक देश में योग उत्सव की धूम

International Yoga Day 2022: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश के कोने -कोने में लोगों ने योग किया। इसी क्रम में हमारे देश के जवानों ने भी योग कर स्वस्थ्य लाभ उठाया। देशभर में आज योग दिवस की धूम मची हुई है। सुदूर उत्तर से लेकर दक्षिण तक जगह -जगह योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।उत्तराखंड में 14 हज़ार फ़ीट की उचाई पर ITBP के जवानों ने योग कर सभी में जोश भर दिया। इस दौरान कई प्रकार के आसान और प्राणायाम किया, सभी को योग करने के लिए प्रेरित भी किया।
पेज अपडेट जारी है…