APN News Live Updates: सोमवार से संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो रही है। पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उसी दिन वर्ष 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी। अगले दिन वित्त मंत्री एक फरवरी को वित्त वर्ष 2022-23 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। वही विपक्ष की तरफ से विपक्ष की पेगासस जासूसी मामले, पूर्वी लद्दाख में चीनी ‘घुसपैठ’ जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी है।
राष्ट्रपिता Mahatma Gandhi की आज 74 वीं पुण्यतिथि

राष्ट्रपिता Mahatma Gandhi की आज 74 वीं पुण्यतिथि है इस अवसर पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। प्रधानमंत्री Narendra Modi ने श्रद्धांजलि व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि पुण्यतिथि पर बापू को याद करते हुए, उनके नेक आदर्शों को और लोकप्रिय बनाने का हमारा सामूहिक प्रयास है। आज शहीद दिवस पर उन सभी महानुभावों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ जिन्होंने साहसपूर्वक हमारे देश की रक्षा की। उनकी सेवा और वीरता को हमेशा याद किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
Madhya Pradesh News: Bhopal के एक गौशाला में मिला 100 से अधिक गायों का शव, BJP नेत्री करती थी संचालन

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के निकट एक गौशाले में 100 से अधिक गायों के शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी। बैरसिया की एक निजी गोशाला में 100 से ज्यादा गायों के शव और कंकाल मिले हैं। गौशाला का संचालन सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की एक नेत्री करती हैं। प्रशासन ने गौशाला के लाइसेंस को रद्द कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
Punjab Election 2022: सीएम Charanjit Singh Channi 2 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
Punjab Election 2022: पंजाब के मुख्यमंत्री Charanjit Singh Channi 2 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव। खबरों के अनुसार चन्नी भदौर और चमकौर साहिब से मैदान में उतरेंगे। रविवार को कांग्रेस की तरफ से तीसरी लिस्ट जारी कर दी गयी। इस लिस्ट में 8 नामों की घोषणा की गयी है। बताते चलें कि पहले जारी किए गए नामों में उन्हें उनके परंपरागत सीट चमकौर से टिकट दी गयी थी। आज उन्हें भदौर से भी उम्मीदवार बनाया गया है। पढ़ें पूरी खबर
PM Modi Mann Ki Baat: 85 वीं मन की बात में पीएम ने Mahatma Gandhi को किया याद, पढ़ें 10 प्रमुख बातें

PM Modi Mann Ki Baat:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 2022 के पहले मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम को आज संबोधित किया। कार्यक्रम हर माह के मुकाबले इस माह 30 मिनट देरी से शुरू हुआ, क्योंकि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है। पीएम मोदी ने पहले बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की उसके बाद उन्होंने मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। पढ़ें पूरी खबर
Pegasus मामला पहुंचा Supreme Court, प्रधानमंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग

Pegasus मामला Supreme Court पहुंच गया है। इजराइल से 2017 में हथियारों के सौदे के तहत पेगासस स्पाइवेयर की खरीदे किए जाने की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गयी है। इस याचिका में कथित रिपोर्ट के मुताबिक हुए सौदे के लिए प्रधानमंत्री सहित इस सौदे मे शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और उसके लिए किए गए भुगतान की वसूली का निर्देश देने की मांग की हैं। पढ़ें पूरी खबर
APN News Live Updates: राजधानी में Corona के वैरिएंट Omicron के मामलों में आई कमी

Corona Update : दिल्ली एनसीआर में जिस तेजी के साथ कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ था। अब उतनी ही तेजी से कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि मौत के मामलों में कमी नहीं हुई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि धीरे- धीरे मृत्यु के आंकड़ों में कमी आने की संभावना है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 28 जनवरी को सक्रिय मामलों की संख्या 29,152 थी, जबकि 13 जनवरी को सक्रिय मामले 94 हजार के पार थे। ऐसे में बीते 15 दिनों में इसमें काफी कमी देखने को मिली है। पढ़ें पूरी खबर
Weather Update: Delhi-NCR में आज दिन भर ठंडी हवाओं से बढ़ेगी ठिठुरन
आज मौसम साफ होने के बावजूद रविवार को दिनभर ठंडी हवाओं के चलने से ठिठुरन बढ़ेगी। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार Delhi और NCR में आज दिन के समय तेज हवाएं चलने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। पढ़ें पूरी खबर
Navjot Singh Sidhu ने Bikram Singh Majithia पर साधा निशाना, बताया- ‘पर्चा माफिया’

Navjot Singh Sidhu: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अमृतसर में मीडिया से बातचीत के दौरान शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) पर जमकर निशाना साधा है। अमृतसर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बिक्रम सिंह मजीठिया पर हमला बोलते हुए कहा कि वह ‘पर्चा माफिया’ है। उन्होंने कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मैंने किसी के खिलाफ एक भी मामला दर्ज नहीं कराया है। सभी जानते हैं कि कांग्रेस एक मजबूत और सुरक्षित सरकार देगी। हम बनाएंगे नया पंजाब। पढ़ें पूरी खबर
Shaheed Diwas के अवसर पर Amit Shah का कार्यक्रम, Sabarmati Riverfront में महात्मा गांधी के भित्ति चित्र का करेंगे अनावरण
Shaheed Diwas: केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज (30 जनवरी, 2022) को गुजरात के अहमदाबाद शहर में साबरमती रिवरफ्रंट पर महात्मा गांधी के भित्ति चित्र (Unveil The Mural) का अनावरण करेंगे। गृह मंत्री कार्यालय (HMO) ने ट्विटर पर आज सुबह 10 बजे होने वाले कार्यक्रम के बारे में घोषणा की। एचएमओ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह 30 जनवरी को सुबह 10 बजे अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट में महात्मा गांधी जी के भित्ति चित्र का अनावरण करेंगे। पढ़ें पूरी खबर