APN News Live Updates: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को भगत सिंह के गांव खटकर कलां में पंजाब के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। शपथ लेने के बाद भगवंत मान ने कहा कि इश्क करना सबका पैदाइशी हक है क्यों न इस बार वतन की सरजमीं को महबूब बना लिया जाए।
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के घर पर G-23 नेताओं की बैठक, कपिल सिब्बल, शशि थरूर और मनीष तिवारी भी मौजूद

G-23: हाल के विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के घर पर कांग्रेस G-23 नेताओं की इस समय बैठक चल रही है। बैठक में नेता कपिल सिब्बल, शशि थरूर, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, भूपिंदर हुड्डा, राजिंदर कौर भट्टल, अखिलेश प्रसाद सिंह, पृथ्वीराज चव्हाण, पीजे कुरियन, मणिशंकर अय्यर, कुलदीप शर्मा और राज बब्बर मौजूद हैं। पढ़ें विस्तार से…
छत्तीसगढ़ सीएम Bhupesh Baghel MLAs संग देखेंगे ‘द कश्मीर फाइल्स’, BJP विधायकों को भी दिया न्योता

Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के सभी विधायकों को फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने का निमंत्रण दिया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में जब बीजेपी द्वारा इस फिल्म का मुद्दा उठाया गया तो सीएम भूपेश ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार को इसे पूरे देश में टैक्स फ्री कर देना चाहिए। पढ़ें विस्तार से…
OROP पर SC ने केंद्र सरकार के फैसले को रखा बरकरार, कहा- इसमें कोई संवैधानिक कमी नहीं

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने वन रैंक वन पेंशन (One Rank One Pension) मामले में अपना फैसला सुना दिया है। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि सरकार का ‘वन रैंक-वन पेंशन’ का फैसला मनमाना नहीं है। ये किसी संवैधानिक कमी से ग्रस्त नहीं है। इस पीठ में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस विक्रम नाथ भी शामिल थे। देश की सर्वोच्च अदालत ने कहा कि OROP की लंबित पुनर्निर्धारण प्रक्रिया एक जुलाई, 2019 से शुरू की जानी चाहिए, 3 महीने में बकाया राशि का भुगतान किया जाना चाहिए। पढ़ें विस्तार से…
Budget Session: लोकसभा में बोलीं Sonia Gandhi- लोकतंत्र में फेसबुक का दखल खत्म करे सरकार

Budget Session: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को सरकार से भारत की चुनावी राजनीति में फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया दिग्गजों के कथित ‘हस्तक्षेप’ को समाप्त करने का आग्रह किया है। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान श्रीमती गांधी ने अल जज़ीरा और द रिपोर्टर्स कलेक्टिव में प्रकाशित एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि फेसबुक ने अन्य राजनीतिक दलों की तुलना में भाजपा को चुनावी विज्ञापनों के लिए सस्ते सौदों की पेशकश की थी। पढ़ें विस्तार से…
N Biren Singh और प्रमोद सावंत ने PM Modi से की मुलाकात, बने रह सकते हैं अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्री

N Biren Singh: मणिपुर और गोवा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और प्रमोद सावंत ने बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में संपन्न मणिपुर विधानसभा चुनावों में भाजपा की ‘शानदार जीत’ पर बीरेन सिंह को बधाई दी। मीटिंग के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारी पार्टी मणिपुर के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और अधिक मेहनत करने के लिए प्रतिबद्ध है। पढ़ें विस्तार से…
CM Himanta Biswa Sarma बोले- मुसलमानों को असम में अल्पसंख्यक नहीं माना जा सकता

CM Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा का कहना है कि असम की आबादी का 35 प्रतिशत मुसलमान हैं और उन्हें अब पूर्वोत्तर राज्य में अल्पसंख्यक नहीं माना जा सकता है। उन्होंने 1990 में कश्मीरी हिंदुओं के पलायन का भी जिक्र किया और कहा कि अन्य समुदायों के डर को दूर करना राज्य में “मुसलमानों का कर्तव्य है”। पढ़ें विस्तार से…
हिजाब मामला: कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले को Supreme Court में चुनौती

Supreme Court: कर्नाटक हिजाब मामले पर कर्नाटक हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। इस याचिका पर जल्द सुनवाई की सुप्रीम कोर्ट से मांग की जाएगी।वकील देवदत्त कामत और संजय हेगड़े करेंगे मामले पर जल्द सुनवाई। दूसरी तरफ पूरे देश में छात्रों के लिए कॉमन ड्रेस कोड लागू किए जाने की मांग वाली याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग को सुप्रीम कोर्ट के सामने उठाया गया है। वकील अश्वनी उपाध्याय ने CJI के सामने मामले को मेंशन करने की जानकारी दी। पढ़ें विस्तार से….
Kashmir Files को लेकर बोले Akhilesh Yadav- अगर यह फिल्म बन सकती है तो लखीमपुर फाइल्स भी बन सकती है

Kashmir Files: विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है। फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे प्रशंसकों और आलोचकों से समान रूप से अच्छी समीक्षा मिल रही है। फिल्म को लेकर बढ़ते विवाद को लेकर अब अखिलेश यादव ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर यह फिल्म बन सकती है तो लखीमपुर फाइल्स भी बन सकती है। पढ़ें विस्तार से…
APN News Live Updates: Navjot Singh Sidhu ने दिया पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा, कहा- Sonia Gandhi के इच्छानुसार इस्तीफा भेज दिया है

Navjot Singh Sidhu: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्दू ने इस्तीफे की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष की इच्छा के अनुसार मैंने अपना इस्तीफा भेज दिया है। बता दें कि कांग्रेस के सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पीसीसी अध्यक्षों को पीसीसी के पुनर्गठन की सुविधा के लिए अपना इस्तीफा देने के लिए कहा था। पढ़ें विस्तार से…
APN News Live Updates: UP News: ‘बोल देना पाल साहब आए थे’, पुलिस ने ‘पाल साहब’ को पहुंचा दिया सलाखों के पीछे

UP News: बाइक के पीछे रजिस्ट्रेशन नंबर लिखवाने के लिए नंबर प्लेट लगा होता है। इससे पता चलता है कि बाइक किस राज्य की है। लेकिन कुछ लोग होते हैं जो इसके साथ छेड़छाड़ करते रहते हैं। ऐसे ही एक घटना यूपी के औरैया में सामने आई है। दरअसल, यहां के एक युवक को नंबर प्लेट पर ‘बोल देना पाल साहब आए थे’ लिखवाना भारी पड़ गया। पुलिस ने बाइक पर सवार तीन युवकों को बाइक सहित अजीतमल कोतवाली के लॉकअप में बंद कर दिया है। पुलिस ने कहा कि इन पर कार्रवाई की जा रही है। पढ़ें विस्तार से…
APN News Live Updates: Delhi Metro Service: Holi के दिन दोपहर 2.30 बजे से होगा दिल्ली मेट्रो का संचालन, क्या रहेगा शेड्यूल ? DMRC ने ट्वीट कर दी जानकारी

Delhi Metro Service: DMRC की ओर से होली के मौके पर मेट्रो संचालन के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इसके जरिये सूचित किया गया है, कि 18 मार्च यानी होली के दिन दिल्ली मेट्रो का संचालन दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। उसके बाद आगे के संचालन का शेड्यूल और अंतिम राइड को लेकर DMRC ने ट्वीट कर पूरी जानकारी दी है। वहीं दूसरी तरफ राजधानी की दूसरी सबसे बड़ी परिवहन सेवा DTC की ओर से भी बस सेवा को लेकर महत्पूर्ण एडवाइजरी जारी कर दी गई है। पढ़ें विस्तार से…
APN News Live Updates: COVID-19 Vaccine: 12-14 आयु वर्ग के लिए COVID-19 टीकाकरण शुरू, 60+ वालों को लगेगा बूस्टर डोज

COVID-19 Vaccine: देश में 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए COVID-19 टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है, साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को भी अब एहतियाती खुराक दिया जा रहा है। बता दें कि इस आयु वर्ग के बच्चों को हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल ई द्वारा निर्मित कॉर्बेवैक्स वैक्सीन दिया जा रहा है। यह COVID-19 के खिलाफ भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन (RBD) प्रोटीन सबयूनिट वैक्सीन है। पढ़ें विस्तार से…
APN News Live Updates: Lakhimpur Kheri Case के गवाहों को सुरक्षा दे उत्तर प्रदेश सरकार, Supreme Court ने दिया निर्देश

लखीमपुर खीरी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कुछ अहम निर्देश दिए। मामले की अगली सुनवाई 24 मार्च को होगी। कोर्ट ने बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया। जिसमें राज्य सरकार से लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत रद्द करने की मांग करने वाली याचिका पर जवाब दाखिल करने को कहा गया है। पढ़ें विस्तार से…
संबंधित खबरें….