
APN News Live Updates: भारतीय और चीनी सेना के बीच अरुणाचल के तवांग में हुई हिसंक झड़प पर विपष सरकार के घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ खुलकर बोल रही है। इस कड़ी में कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि संसद में मौजूदा शीतकालीन सत्र में इस मामले पर चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरहद पर स्थिति बिगड़ती जा रही है। चीन बॉर्डर पर ऐसा क्यों कर रहा है? क्या भारत सरकार के पास इस बात की पुख्ता जानकारी है?
APN News Live Updates: भारत के समर्थन में उतरा अमेरिका, तवांग में चीनी सेना की कार्रवाई को बताया गलत
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन सैनिकों के बीच हुई हिसंक झड़प पर अमेरिका ने प्रतिक्रिया दी है। अमेरिका के रक्षा विभाग की ओर से कहा गया कि चीन ने भारत-चीन बॉर्डर पर जो कार्रवाई की वो उकसाने वाली है। अमेरिका अपने मित्र देशों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा, वह इस मुद्दे के लिए भारत का समर्थन करता है। बाइडेन प्रशासन की ओर से खुशी जाहिर की गई कि भारत और चीन दोनों अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हुई झड़प के बाद जल्द ही पीछे हट गए।
APN News Live Updates: संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष से विदेश मंत्री एस. जयशंकर की मुलाकात
संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी (Csaba Kőrösi) से भारतीय विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर की मुलाकात हुई। इस मुलाकात की जानकारी साझा करते हुए साबा कोरोसी ने खुद अपने ट्वीट से दी। उन्होंने मुलाकात का एक वीडियो शेयर करते हुए इस मुलाकात की जानकारी सभी को दी। साथ ही उन्होंने लिखा कि भारत की जी20 अध्यक्षता, संयुक्त राष्ट्र के सुधारों समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
APN News Live Updates: आंध्र प्रदेश में पुलिस की बड़ी कामयाबी; हाईवे पर चेकिंग के दौरान जब्त किया 140 किलो गांजा, 4 गिरफ्तार
आंध्र प्रदेश पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है। पुलिस ने गांजा ले जा रहे आरोपियों को भी धर दबोजा और लाखों रुपये के गांजे को कब्जे में ले लिया है। दरअसल, एलुरु जिले के पोलासनीपल्ली हाईवे पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कार में 10 लाख रुपये के 140 किलोग्राम गांजा पुलिस के हाथ लगा। इस आरोप में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है।
APN News Live Updates: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ रुपये के ड्रग्स किए बरामत
मंगलवार देर रात असम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये के ड्रग्स बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार, देर रात एक एंबुलेंस में चेकिंग रे दौरान पुलिस को 50,000 टैबलेट और 14 करोड़ रुपये से अधिक रकम की 200 ग्राम हिरोइन सहित बड़ी मात्रा में वर्जित दवाएं मिली हैं। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: