APN News Live Updates: पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होने वाला है। चुनाव आयोग से लेकर नेता -अभिनेता जनता को अपने मत का प्रयोग करने की सलाह दे रहे हैं। इसके साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। वोट फीसदी को बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग मतदान केंद्रों को सजा भी रहा है। वहीं दिव्यांग मतदाताओं का फूल हार के साथ स्वागत भी किया जा रहा है। इस बीच पंजाब में जगजोत सिंह रूबल नाम का व्यक्ति अपनी पेंटिंग के जरिए लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।
अमृतसर के रहने वाले जगजोत सिंह रूबल अपनी पेंटिंग के जरिए लोगों को विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जगजोत सिंह रूबल ने कहा, “पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव है, लोग वोट जरूर डालें क्योंकि एक वोट से हार-जीत का फैसला होता है। मुझे पेंटिंग बनाने में 25 दिन लगे।”
Corona Update: देश में 6 लाख Active Cases, 804 लोगों ने गंवाई जान
Corona Update: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के करीब 6 लाख सक्रिय मामले सामने आए हैं, जबकि 4 करोड़ से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मामलों में गिरावट के बावजूद सभी को सतर्कता बरतनी चाहिए। इसके साथ ही कोविड टीके एवं रोग से बचाव संबंधी सभी नियमों को कड़ाई के साथ पालन किया जाना बेहद जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से करीब 804 लोगों की जान गई है। ऐसे में मृत्यु दर के आंकड़े में हो रही बढ़ोतरी चिंताजनक है।…..पूरी खबर यहां पढें
संबंधित खबरें: