APN News Live Update: भारत में भी Omicron के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। वहीं कई राज्य सरकारों की तरफ से क्रिसमस और नए साल को लेकर अलर्ट जारी किए गए हैं। भारत में अबतक संक्रमितों की संख्या 350 के करीब है। कल एक बैठक के बाद पीएम मोदी ने देशवासियों को भी सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देशभर में कोविड-19 की स्थिति, ओमिक्रोन और स्वास्थ्य प्रणालियों की तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। नए वेरिएंट को देखते हुए हमें सतर्क और सावधान होना चाहिए।
Chhattisgarh Panchayat Elections : राज्य निर्वाचन आयोग ने की पंचायत चुनाव की घोषणा, 28 दिसंबर से नामांकन शुरू

Chhattisgarh Panchayat Elections: छत्तीसगढ़ में 10 जिलों में नगरीय चुनाव होने के बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा की है। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान किया है। छत्तीसगढ़ में जिला पंचायत के 3 पदों के लिए चुनाव होंगे, वहीं जनपद पंचायत की बात करें तो इसमें 30 पद हैं। राज्य में 235 ग्राम पंचायतों में सरपंच के पद के लिए मतदान होंगे वहीं पंच के 1,807 पद हैं। जिन क्षेत्रों में चुनाव हैं वहां आचार संहिता लगा दी गई है। पढ़ें विस्तार से…
दुनिया में जारी Coronavirus की चौथी लहर के बीच Covid-19 का नया वैरिएंट Omicron पीक पर

Covid-19: शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) के दौरान कहा कि विश्व में कोरोना की चौथी लहर जारी है। कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) पीक पर है। उन्होंने बताया कि विश्व में पिछले 24 घंटे में 9,64,000 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। पढ़ें विस्तार से…
Haridwar Dharm Sansad पर बोले Rahul Gandhi, ”हिंदुत्ववादी हमेशा नफ़रत व हिंसा फैलाते हैं”

Haridwar Dharm Sansad: Uttarakhand के हरिद्वार में आयोजित ‘धर्म संसद’ ( Haridwar Dharm Sansad ) में दिए गए भाषण के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। ‘धर्म संसद’ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने और इस मामले को लेकर FIR दर्ज होने के बाद Rahul Gandhi समेत कई अन्य विपक्षी नेताओं ने कार्यक्रम के आयोजकों पर निशाना साधा है। आज Rahul Gandhi ने कहा कि हिंदुत्ववादी हमेशा नफ़रत व हिंसा फैलाते हैं और इसकी कीमत हिंदू-मुसलमान-सिख-ईसाई चुकाते हैं। पढ़ें विस्तार से…
Harish Rawat ने Rahul Gandhi के साथ बैठक के बाद कहा, ”कदम-कदम बढ़ाए जा, Congress के गीत गाए जा”

Harish Rawat: शुक्रवार को कांग्रेस नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने राहुल गांधी के आवास पर पार्टी नेतृत्व के साथ बैठक में हिस्सा लिया। बैठक समाप्त होने के बाद उन्होंने नारा दिया है कि “कदम, कदम बढ़ाए जा, कांग्रेस के गीत गए जा…।” बता दें कि राहुल गांधी के आवास पर उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं की बैठक थी।रावत को उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से स्टार प्रचारक बनाया जाएगा। पढ़ें विस्तार से…
बेअदबी मामले और Ludhiana Blast पर बोले केजरीवाल- AAP की सरकार सारे Masterminds को सजा देगी

आगामी Punjab चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP प्रमुख Arvind Kejriwal एक बार फिर शुक्रवार को पंजाब पहुंचे। यहां पर केजरीवाल ने पंजाब सरकार पर जमकर निशाना साधा। अरविंद केजरीवाल ने कहा, ” एक फ़र्ज़ी पर्चा कर नकली बब्बर शेर बन नौटंकी कर रही है कांग्रेस सरकार! आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही 6 महीने में नशा खत्म करेंगे।” पढ़ें विस्तार से…
कोरोना नियमों को लेकर Delhi High Court सख्त, Sarojini Nagar Market में Covid Rules का पालन न होने पर SHO को किया तलब

देश में तेजी से बढ़ते ओमिक्रोन के मामलों के बीच Delhi High Court ने कोविड नियमों के पालन को लेकर सख्त रवैया अपनाया है। अदालत ने Sarojini Nagar market में नियमों के तोड़े जाने को लेकर संबधित SHO को तलब किया है। अदालत ने उन्हें अदालत में पेश होने का आदेश भी जारी किया है। पढ़ें विस्तार से…
Kanpur Income Tax Raid में मिली करीब 150 करोड़ रुपये की नकदी, पीयूष जैन के बेटे को IT ने हिरासत में लिया

Kanpur Income Tax Raid: उत्तर प्रदेश के कानपुर में Income Tax की एक बहुत बड़ी छापेमारी हुई है। इनकम टैक्स और जीएसटी की छापेमारी कानपुर के व्यवसायी Piyush Jain के घर में की गई। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड(CBIC) के अध्यक्ष विवेक जौहरी के मुताबिक छापेमारी में लगभग 150 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी ज़ब्त की गई है। नोटों की गिनती के लिए SBI की 6 मशीनें लगीं और नोटों को रखने के लिए कई बॉक्स लाए गए। यह छापेमारी इनकम टैक्स ने कल शुरू की थी। पढ़ें विस्तार से…
Omicron: Christmas और New Year से पहले यूपी में लगा Night Curfew, योगी सरकार का फैसला

Omicron: भारत में Omicron के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी को लेकर कई राज्य सरकारों की तरफ से क्रिसमस और नए साल को लेकर अलर्ट जारी किए गए हैं। नए वैरिएंट के खतरे और तैयारियों को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक की और यूपी सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाना का फैसला किया है। यूपी में 25 December से रात का कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू किया जाएगा। पढ़ें विस्तार से…
अब Blackmail के शिकार हो गए देश के गृह राज्यमंत्री Ajay Mishra Teni! 5 आरोपी गिरफ्तार

Ajay Mishra Teni: देश के गृह राज्यमंत्री Ajay Mishra Teni एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। दिल्ली पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जिन पर मंत्री जी को Blackmail करने का आरोप है। दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया है कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के कर्मचारियों से शिकायत मिली कि उन्हें पैसे के लिए फोन आए। नई दिल्ली ज़िले में एक एफआईआर दर्ज़ की गई, 5 लोगों को एक्सटॉर्शन के लिए फोन करने के लिए गिरफ़्तार किया गया है। पढ़ें विस्तार से…
तेजी से बढ़ रहा है Omicron Variant का खतरा, संक्रमितों की संख्या 350 के पार

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) का खतरा भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है। देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसके मरीज मिल चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के नये वैरिएंट ‘ओमिक्रोन’ के 122 नए मामले सामने आये हैं। पढ़ें विस्तार से…
क्या टल जाएंगे UP Election? Allahabad HC की अपील पर बोले CEC – ‘राज्य की स्थिति की समीक्षा करेंगे’

Allahabad HC द्वारा निर्वाचन आयोग से चुनावी रैलियों पर तुरंत प्रतिबंध लगाने और विधानसभा चुनाव स्थगित करने के अनुरोध पर सुशील चंद्रा (Sushil Chandra) ने कहा है कि अगले सप्ताह हम यूपी जाकर वहां की स्थिति की समीक्षा करेंगे और फिर उचित निर्णय लेंगे। बता दें कि भारत में ओमीक्रॉन के 358 मामले हो गए हैं और पिछले 24 घंटे में नए वैरिएंट के 122 मामले सामने आए हैं। इसी को लेकर यूपी सरकार राज्य में 25 December से नाईट कर्फ्यू रात 11 बजे से शाम 5 बजे तक लागू करेगी। पढ़ें विस्तार से…
‘Omicron के खतरों के कारण 5 राज्यों में बंद हो चुनाव रैली’, Supreme Court में याचिका

Omicron:पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर होने वाली रैलियों पर रोक लगाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गयी है। याचिका में मांग की गयी है कि चुनाव रैली पर रोक लगाया जाए क्योंकि देश में ओमीक्रोन तेजी से फैल रहा है। पढ़ें विस्तार से…
Allahabad High Court ने Omicron खतरे को देखते हुए PM Modi से की अपील, यूपी विधानसभा चुनाव की रैलियों पर लगाएं रोक

Allahabad High Court ने उत्तर प्रदेश समेत देशभर में Omicron संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र से अपील की है को वो उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली राजनीतिक रैलियों पर रोक लगाए। इस वक्त पूरे देश में Omicron के मामले तेज वृद्धिदर देखी जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
Chandigarh Municipal Corporation Election: नगर निगम चुनाव के लिए जारी है मतदान

Chandigarh Municipal Corporation Election:चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान जारी है। मतदान के लिए सुरक्षा समेत सभी जरूरी प्रबंध किए गए हैं। चुनाव आयोग के अनुसार चुनाव के लिए तीन लाख महिलाओं समेत करीब 6.3 लाख मतदाता वोट डाल रहे हैं। बताते चलें कि पिछले चुनाव की तुलना में इसबार वार्ड की संख्या को बढ़ा दिया गया है। 2016 में हुए पिछले चुनाव में 26 वार्ड थी जो अब बढ़कर 35 हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
Maharashtra में फिर बढ़ने लगे COVID 19 के मामले, एक्शन में सरकार; आज जारी हो सकते है नए नियम

Maharashtra COVID19: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 1,179 नए कोरोना संक्रमित मिलें हैं। इस दौरान 615 लोग वायरस से रिकवर हुए हैं, वहीं 17 लोगों की इस दौरान मौत हुई है। वहीं मुंबई में पिछले 24 घंटे में 602 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। 207 मरीज रिकवर हुए हैं और 1 की मौत हुई है। पढ़ें पूरी खबर
Wasim Rizvi पर लगा धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने का आरोप, FIR दर्ज

धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम से हिंदू बने Wasim Rizvi (जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी) पर उत्तराखंड पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के आरोप में FIR दर्ज किया है। उत्तराखंड पुलिस ने यह कार्यवाई हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित वेद निकेतन आश्रम में आयोजित हुई तीन दिवसीय धर्म संसद के दौरान Wasim Rizvi के दिए गए भड़काऊ भाषणों के सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद की है। पढ़ें पूरी खबर
CM भूपेश बघेल ने कहा- अयोध्या, गोरखपुर में कांग्रेस की हालत मजबूत
CM भूपेश बघेल ने कहा है कि अयोध्या, गोरखपुर में कांग्रेस की हालत काफी मजबूत है। निकाय चुनाव को लेकर उन्होने कहा कि बहुत अच्छा रिज़ल्ट आया है सभी को बधाई देता हूं। जिन्हें ज़िम्मेदारी दी गई थी, उनकी मेहनत के सामने भाजपा टिक नही पाई… हमारे सरकार के कार्यों की सफलता है जिसपर मतदाताओं ने भरोसा जताया है।मंत्री मंडल में फेर बदल को लेकर कहा- आलाकमान से अभी संगठनात्म चर्चा हुई है…. इस बारे में अभी चर्चा नही हुई है अगली बार मिलूंगा तो बात रखूंगा।
यूनिटेक ग्रुप के प्रमोटर्स और अन्य पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला
पटियाला हाउस कोर्ट ने यूनिटेक ग्रुप के पूर्व प्रोमोटर्स और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मनी लांड्रिंग के मामले में ED द्वारा दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया है। कोर्ट ने ED के अभियोजन पक्ष की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कहा कि अदालत के समक्ष रखे गए दस्तावेजों को ध्यान में रखते हुए,यह कोर्ट PMLA के प्रावधान 3 और 4 के तहत संज्ञान लिया है। साथ ही आरोपियों को अगली सुनवाई के लिए समन करने का भी आदेश दिया है।
कोर्ट ने ED के अभियोजन पक्ष की शिकायत को एजेंसी के चार्जशीट के समान माना है। अभियोजन पक्ष ने यह शिकायत प्रोमोटर्स रमेश चन्द्रा और उनकी बहू प्रीति चन्द्रा और कार्नोसाइट ग्रुप के राजेश मलिक के खिलाफ की गई है। प्रीति चन्द्रा जेल में बंद यूनिटेक के प्रोमोटर संजय चन्द्रा की पत्नी हैं। फिलहाल तीनों आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है उनको आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के लिए पेश किया गया। कोर्ट अब इस मामले की अगली सुनवाई 22 मार्च को करेगा।