लाउडस्पीकरों के जरिए धर्मस्थलों से धर्मोपदेश दिए जाने की आलोचना करने को लेकर गायक सोनू निगम खूब चर्चा में हैं। इसी के साथ-साथ बॉलीवुड के सितारों का भी अब उन्हें साथ मिला रहा है। लाउडस्पीकर के मुद्दे को लेकर अनुपम खेर ने भी सोनू निगम की खूब सराहना की है। अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए कहा कि बंदे में हैं दम..जय हो सोनू निगम…
Bande mein hai dum. Jai Ho Sonu Nigam.:) https://t.co/Fcl4wAf8Ht
— Anupam Kher (@AnupamPkher) April 19, 2017
केवल अनुपम खेर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के अलावा अन्य लोगों ने भी सोनू निगम का साथ दिया है इस क्रम में आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास ने सोनू निगम का खुलकर साथ दिया है। उन्होंने सोनू निगम को इसके लिए शाबासी दी है। कुमार विश्वास ने एक वेबसाइट पर लिखा कि आपके सच्चे दिल का कोई ‘बाल’ भी बांका नहीं कर सकता, दोस्त सोनू निगम ख़ुद की ज़ुल्फ़ें गिराकर नफरत का मुंडन करा ही दिया।
आपके सच्चे दिल का कोई “बाल” भी बाँका नहीं कर सकता दोस्त @sonunigam ख़ुद की ज़ुल्फ़ें गिरा कर नफ़रत का मुडंन करा ही दिया❤️?#SonuNigam
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 19, 2017
बता दें कि सोनू निगम ने ट्वीट करते हुए लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल कर दिये जाने वाले उपदेशों तथा मस्जिद, मंदिर और गुरद्वारों से की जाने वाली प्रार्थना की पुकार को गुंडागर्दी करार दिया था। इस बयान के बाद सोनू निगम के खिलाफ एक मौलवी ने फतवा जारी किया था। फतवा जारी करने वाले मौलवी ने कहा था कि जो भी सोनू निगम के बालों को काटेगा, उसे 10 लाख रुपये दिए जाऐंगे। इस फतवे के जवाब में सोनू निगम ने एक संवाददाता सम्मेलन कर सबके सामने एक मशहूर हेयर-स्टाइलिस्ट आलिम हकीम से अपने बाल मुंडवा दिए। हालांकि सोनू निगम ने यह साफ तौर पर स्पष्ट किया था कि वह किसी धर्म को निशाना नहीं बना रहे हैं वह केवल धर्म में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल का विरोध करते हैं।