Amritpal Singh: पंजाब पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे वारिस पंजाब दे सरगना अमृतपाल सिंह की तलाश में 6 राज्यों की पुलिस जुटी हुई है।आखिरी बार उसके दिल्ली में होने की सूचना मिली थी।खुफिया विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उसे साधु के वेश में कश्मीरी गेट के आसपास देखा गया था।इनपुट मिलने के बाद से ही पंजाब पुलिस कश्मीरी गेट पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है। उसकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
पुलिस के अनुसार भारत और नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस को आशंका है कि दिल्ली से अमृतपाल पड़ोसी देश नेपाल भागने की कोशिश कर सकता है।

Amritpal Singh: डॉग स्कवॉर्ड की ली जा रही मदद
भारत-नेपाल बॉर्डर पर अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के पोस्टर चस्पा दिए गए हैं।डॉग स्कवॉर्ड की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही थानों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है।
लोगों से अपील
नेपाल सीमा से लगे आखिरी गांव मेला घाट में चेकिंग कर रहे झनकैया थाना प्रभारी के अनुसार स्थानीय लोगों से अपराधियों की किसी प्रकार की सहायता न करने की अपील की जा रही है।
संबंधित खबरें
- Amritpal Singh: हुलिया बदलकर बाइक से फरार हुआ अमृतपाल, टोल पर लगे CCTV फुटेज से खुलासा
- Amritpal Singh|Live Updates:अमृतपाल सिंह की धरपकड़ हुई तेज, बोले IGP पंजाब-राज्य में शांति बरकरार, सुरक्षा चाक-चौबंद