Amit Shah Birthday: आज रविवार (22 अक्टूबर) को केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट किया। अपने पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, “अमित शाह ने भारत के सुरक्षा तंत्र को बढ़ाने और सहकारी क्षेत्र को और विकसित करने में उल्लेखनीय योगदान देकर एक उत्कृष्ट प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई है। भाजपा को मजबूत करने में उनकी भूमिका प्रशंसनीय है।”
Amit Shah Birthday: BJP के कई बड़े नेताओं ने दी बधाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेताओं ने भी अमित शाह को जन्मदिन के मौके पर बधाई दी। जबकि अहमदाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल शामिल हुए।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अमित शाह को बधाई देते हुए ट्वीट करके कहा कि ‘केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। भारत की आंतरिक सुरक्षा को चाक चौबंद रखने में वे बड़ी प्रभावी भूमिका निभा रहे हैं। अपने परिश्रम, दृढ़ता और इच्छाशक्ति के बल पर वे देश और समाज की प्रगति में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें और दीर्घायु करें।’
Amit Shah Birthday: जेपी नड्डा ने कहा कि ‘केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। राष्ट्र के लिए आपका अनन्य समर्पण, कर्मठता व संगठन कुशलता हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रेरणा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपका अतुल्य मार्गदर्शन सदैव हमारे संगठन को मजबूती प्रदान करता रहेगा। आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं।’
यह भी पढ़ें: