Akhilesh Yadav ने जयंत चौधरी से की मुलाकात, सीटों के बंटवारे को लेकर हुई अंतिम दौर की बातचीत

0
350
akhilesh yadav,SP-RLD
अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी से की मुलाकात।

Akhilesh Yadav: यूपी चुनाव 2022 का बिगुल बज गया है। हर राजनीतिक दल पिछले विधानसभा चुनाव की कमियों को दूर करने में जुट गया है। इसी सिलसिले में राष्ट्रीय लोकदल नेता जयंत चौधरी ने गुरुवार को सूबे की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम दौर की बातचीत हुई। मालूम हो कि सपा और रालोद का गठबंधन हो चुका है।

Akhilesh Yadav ने ट्वीट कर मुलाकात की दी जानकारी

Akhilesh Yadav ने जयंत चौधरी के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ”श्री जयंत चौधरी जी के साथ उप्र के भविष्य के विकास की बात…।”

बता दें कि देश में Corona महामारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इसी को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने उत्‍तर प्रदेश के अपने सभी चुनावी कार्यक्रम टाल दिए हैं। AAP UP के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ”तेजी से बढ़ रहे #COVID19 संक्रमण को देखते हुए निकट भविष्य में होने वाली AAP की जनसभाएं एवं चुनावी रैलियों को स्थगित कर दिया गया है।”

aap up cancle rellies due to rise in corona cases

सूत्रों का कहना है कि जयंत चौधरी 36 से 40 सीटों की मांग कर रहे हैं जबकि अखिलेश उन्हें सिर्फ 28 सीट ही देना चाहते हैं। दोनों पार्टियों के बीच मुजफ्फरनगर और मेरठ की कुछ सीटों को लेकर संशय है। इसी मुद्दे पर बात करने के लिए जयंत लखनऊ पहुंचे।

Sanjay Singh

वहीं 8 जनवरी को बनारस में होने वाली जनसभा अब वर्चुअल होगी और इसे AAP सांसद संजय सिंंह संबोधित करेंगे।

Corona के चलते Congress Party ने सभी Marathon को किया रद्द

Congress Party

कोरोना के चलते कांग्रेस पार्टी ने भी बुधवार को अगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सभी राजनीतिक रैलियों और लड़कियों के लिए आयोजित मैरोथोन को रद्द करने का फैसला किया है। साथ ही यूपी कांग्रेस कमेटी ने चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त सुशील चंद्रा को पत्र लिख रैलियों को राज्य में रद्द कराने की मांग की।

यह भी पढ़ें: Corona के मामलों में एक दिन में 56 फीसदी वृद्धि, 90 हजार नए केस, Omicron के मामले 2,630 के पार