अफगानिस्तान में हालात फिर से बदल गए हैं। यहां तालिबान ने सत्ता अपने हाथ में ले ली है। अफगानिस्तान के ज्यादातर हिस्सों में अब तालिबान ने काबिज कर लिया है। तालिबान ने ऐलान किया है कि देश का नाम फिर ‘Islamic Emirate of Afghanistan’ कर दिया जाएगा।

बता दें कि तालिबान के एक अधिकारी ने कहा है कि विद्रोही संगठन जल्द ही काबुल स्थित राष्ट्रपति परिसर से अफगानिस्तान को इस्लामी अमीरात बनाने की घोषणा करेगा।
ये भी पढ़ें- तालिबानी आतंकियों के सामने हारे अशरफ गनी, कुछ ही देर में होगा सत्ता हस्तांतरण
अफगान दूतावास के ट्विटर से छेड़छाड़? डिलीट किए गए कुछ ट्वीट
वहीं, अफगान दूतावास के ट्विटर हैंडल से भी छेड़छाड़ की बात भी सामने आई है। दूतावास के सूत्रों ने कहा कि ट्विटर अकाउंट पर कुछ असामान्य गतिविधियां देखी गई थीं। कुछ नए ट्वीट्स थे जिन्हें डिलीट किया गया।