कुछ ही समय पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से बेल मिली है, तिहाड़ जेल से रिहाई के बाद से वे जमानत पर बाहर हैं। बाहर आने के बाद से ही संजय सिंह ने BJP पर कई आरोप लगाए हैं। आज यानी रविवार (7 अप्रैल, 2024) को संजय सिंह ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि बीजेपी ने अरविंद केजरिवाल को फंसाया है। संजय सिंह ने यह भी कहा कि ‘केजरीवाल CM थे, हैं और रहेंगे’।
संजय सिंह ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
AAP नेता संजय सिंह ने आगे कहा, “साजिश के तहत AAP को खत्म करने के उद्देश्य से उन्हें फंसाया गया है। शराब घोटाला तो भाजपा ने किया है, शरद रेड्डी से 55 करोड़ की रिश्वत उनके गिरफ़्तार होने के बाद ली गई….” संजय सिंह ने यह भी कहा कि केजरीवाल का मुकदमा फर्जी है, इसे पहली नजर में तो एक होम गार्ड भी फर्जी बता देगा।
आतिशी ने दागे बीजेपी पर तीखे सवाल
दिल्ली सरकार में मंत्री (Education Minister) आतिशी मार्लेना ने कहा, “अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर पूरे देश में गुस्सा है, लोग पूछ रहे हैं कि केजरीवाल कब बाहर आएंगे। अरविंद केजरीवाल को लोग अपना बेटा और भाई मानते हैं।” आतिशी ने आगे कहा, बीजेपी की ED-CBI एक रूपये का भी भ्रष्टाचार का पैसा AAP के नेता के पास दिखा नहीं पाए हैं…भाजपा को 55 करोड़ रुपए का चंदा दिया गया अभी तक उसमें समन क्यों नहीं भेजा गया?…”
बता दें कि दिल्ली शराब नीति के कथित घोटाला मामले में AAP प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सीसोदिया दोनों फिलहाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं। अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के MPMLA कोर्ट द्वारा 14 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। मनीष सीसोदिया भी फिलहाल 18 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। 18 अप्रैल को मनीष सीसोदिया की जामानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।