76 th Independence Day: पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्‍सव की धूम, PM Modi ने लाल किले पर लगातार 9वीं बार फहराया तिरंगा

76th Independence Day: आज यानी 15 अगस्‍त 22 पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्‍सव की धूम है। इस बार का स्वतंत्रता दिवस बेहद खास है क्योंकि हम आजादी की 76वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।

0
260
76th Independence Day
76th Independence Day : PM Modi Hoist Flag.

76 th Independence Day : आज यानी 15 अगस्‍त 22 पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्‍सव की धूम है। इस बार का स्वतंत्रता दिवस बेहद खास है क्योंकि हम आजादी की 76वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 9वीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश को संबोधित किया।इस दौरान 21 तोपों की सलामी भी दी गई। लाल किले के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। इससे पहले पीएम मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

76 th Independence Day and PM Modi At Red Fort News Delhi.
76 th Independence Day.

76 th Independence Day : लाल किले पर आन, बान और शान का प्रतीक तिरंगा फहराया

76th Independence Day PM Narendra Modi Speech Highlights: मातृभूमि के लिए शहीद हुए हर बलिदानी को नमन करने का अवसर

Modi 4
76 th Independence Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से राष्ट्र को संबोधित किया।

पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने कहा, आज का दिवस ऐतिहासिक है। आज नहीं राह, नए संकल्प, नए सामर्थ के साथ कदम बढ़ाने का शुभ अवसर है। आजादी के जंग में गुलामी का पूरा काल खंड संघर्ष में गुजरा है। हिंदुस्तान का कोई कोना ऐसा नहीं था, कोई काल ऐसा नहीं था, जब देशवासियों ने सैकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग न की हो, जीवन न खपाया हो, आहुति न दी हो। आज हम सब देशवासियों के लिए हर महापुरुष को, त्यागी को बलिदानी को नमन करने का अवसर है। उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लेने का अवसर है।

76th Independence Day PM Narendra Modi Speech Highlights: वीरांगनाओं का राष्ट्र सदा ऋणी रहेगा

पीएम ने कहा, हिंदुस्तान का कोई कोना, कोई काल ऐसा नहीं था, जब देशवासियों ने सैंकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग न की हो। अपना जीवन न खपाया हो, यातनाएं न झेली हों, आहुति न दी हों। आज हम सब देशवासियों के लिए ऐसे हर महापुरुष को, हर त्यागी और बलिदानी को नमन करने का अवसर है।कर्तव्य

पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले बापू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, बाबासाहेब आंबेडकर, वीर सावरकर के हर प्रति नागरिक आभारी है। आज उन्हें याद करने और नमन करने का वक्त है।
पीएम मोदी ने कहा, हर भारतीय का मन गर्व से भर जाता है, जब वे रानी लक्ष्मीबाई, झलकारी बाई, चेन्नम्मा बेगम हजरत महल जैसी वीर महिलाओं को याद करते हैं।प्रधानमंत्री ने कहा, यह देश मंगल पांडे, तात्या टोपे, भगत सिंह, सुखदेव, राज गुरु, चंद्रशेखर आजाद, अशफाकउल्ला खान, राम प्रसाद बिस्मिल का ऋणी है। इन वीरों ने अंग्रेजों के शासन की नींव हिला दी।

76th Independence Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मैं आजादी के बाद जन्मा पहला व्यक्ति जिसने तिरंगा फहराया

पीएम ने कहा, हमारे भारत ने सिद्ध कर दिया कि हमारे पास ये अनमोल सामर्थ्य है। 75 साल की यात्रा में आशाएं, अपेक्षाएं, उतार-चढ़ाव सब के बीच हर एक के प्रयास से हम यहां तक पहुंच पाए। आजादी के बाद जन्मा मैं पहला व्यक्ति था जिसे लाल किले से देशवासियों का गौरव गान करने का अवसर मिला।

76th Independence Day: विश्‍व भारत को गर्व से देख रहा

पीएम ने कहा, विश्व भारत की ओर गर्व, अपेक्षा से देख रहा है। दुनिया समस्याओं का समाधान भारत की धरती पर खोजने लगी है।यह हमारे 75 साल की अनुभव यात्रा का परिणाम में है। जिस तरह से संकल्प लेकर हम चल रहे हैं, दुनिया हमारी ओर देख रही है। मैं इसे इतनी शक्ति के रूप में देखता हूं। मैं थ्री शक्ति के तौर पर देखता हूं।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here