Rajasthan: देशभर में 75वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। जिसको लेकर देश की एजेंसियां भी अलर्ट मोड़ पर हैं। इसी बीच राजस्थान पुलिस की खुफिया एजेंसी ने दो पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान भीलवाड़ा निवासी नारायण लाल गदरी और जयपुर के 24 वर्षीय कुलदीप सिंह शेखावत के रुप में हुई है। जानकारी के मुताबिक दोनों जासूस सोशल मीडिया के जरिए जानकारियां पाकिस्तान भेजते थे।

Rajasthan: ऑपरेशन सरहद के तहत पकड़े गए दोनों आरोपी
बता दें कि ये दोनों एजेंट ऑपरेशन सरहद के तहत पकड़े गए हैं। खूफिया एंजेसी के अधिकारियों के अनुसार, जासूसों ने सेना के जवानों से सोशल मीडिया पर दोस्ती करके उनसे गोपनीय जानकारियां हासिल करते थे और उन जानकारियों को इन दोनों ने पाकिस्तान भेजा। जिसके बदले में दोनों जासूसों के बैंक अकाउंट में यूपीआई से पैसे ट्रांसफर किए गए।

वहीं खुफिया एजेंसी के महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपी जासूस सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार
आईएसआई के संपर्क में थे। जासूस नारायण लाल गदरी सेना से संबंधित गोपनीय सूचना पााकिस्तानी खूफिया एंजेसी आईएसआई को भेज रहा था। वहीं, पाली की एक शराब की दुकान में सेल्समैन का काम करने वाला कुलदीप सिंह शेखावत एक पाकिस्तानी महिला हैंडलर के संपर्क में था। दोनों को इस काम के पैसे मिल रहे थे। फिलहाल पुलिस इन दोनों जासूसों से पूछताछ में जुटी है।
यह भी पढ़ें: