भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश में मंडला पहाड़ियों के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलटों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। गुवाहाटी के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने पुष्टि की कि ऑपरेशनल सॉर्टी पर चीता हेलीकॉप्टर का आज सुबह करीब 9.15 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क टूट गया।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 9.15 बजे अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास एक ऑपरेशनल सॉर्टी के दौरान आर्मी एविएशन के चीता हेलीकॉप्टर के एटीसी से संपर्क टूटने की सूचना मिली थी। बाद में पता चला कि हेलीकॉप्टर बोमडिला के पश्चिम में मंडला की पहाड़ियों के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
उन्होंने कहा कि डिरांग में बांगजलेप के ग्रामीणों ने करीब साढ़े 12 बजे हेलीकॉप्टर को जलते देखा था. उन्होंने कहा कि उस क्षेत्र में ‘मोबाइल कनेक्टिविटी’ नहीं है और इतना अधिक कोहरा फैला है कि कि दृश्यता घटकर महज पांच मीटर रह गई. देर शाम सेना ने कहा कि हादसे में दोनों पायलटों की मृत्यु हो गई है.