Typhoid, जरा सी लापरवाही पड़ सकती है भारी, जानिए रोग के कारण, लक्षण और उपचार

Typhoid: डॉक्‍टर्स के अनुसार टाइफाइड का बैक्टीरिया पानी या सूखे मल में हफ्तों तक जिंदा रहता है। इस तरह से दूषित पानी या खाद्य पदार्थों के जरिए शरीर में पहुंचकर संक्रमण का कारण बनता है।

0
221
Typhoid: top hindi news
Typhoid

Typhoid: जरा सी लापरवाही पड़ सकती है भारी, जानिए रोग के कारण, लक्षण और उपचारगंदे पानी की आपूर्ति और दूषित भोजन के सेवन से टाइफाइड नामक बीमारी तेजी के साथ फैल रही है। दरअसल यह साल्मोनेला एन्टेरिका सेरोटाइप टाइफी बैक्टीरिया से होने वाला रोग है। बैक्टीरिया पानी और खाने के जरिए लोगों के शरीर में प्रवेश करता है।ये एक प्रकार का संक्रामक रोग होता है और अन्‍य लोगों में भी फैलता है।

डॉक्‍टर्स के अनुसार टाइफाइड का बैक्टीरिया पानी या सूखे मल में हफ्तों तक जिंदा रहता है। इस तरह से दूषित पानी या खाद्य पदार्थों के जरिए शरीर में पहुंचकर संक्रमण का कारण बनता है। जब कोई व्यक्ति किसी संक्रमित व्यक्ति का जूठा खाद्य-पदार्थ खाता या पीता है तो इससे दूसरे व्यक्ति को टाइफाइड रोग होने की संभावना बन जाती है।टाइफाइड होने पर कौन-कौन से लक्षण मरीज में दिखते हैं, इस दौरान क्या परहेज करना जरूरी होता है, और टाइफाइड के इलाज के लिए क्या-क्या करना है, आइए जानते हैं सब कुछ।

Latest hindi news of Typhoid.
Typhoid.

Typhoid: कैसे होता है टाइफाइड?

घर में किसी एक सदस्य को टाइफाइड होने पर घर के अन्य सदस्यों में भी इसके होने से खतरा होता है। इसके साथ ही मौसम में बदलाव और कुछ गलत आदतों के कारण इस बुखार का वायरस रोगी को बहुत परेशान करता है।टाइफाइड तेज बुखार से जुड़ा रोग है जो सेलमोनेला टाइफाई बैक्टीरिया द्वारा फैलता है। टाइफाइड के दौरान अपनी शरीर की सफाई का बहुत ध्‍यान रखें। कमजोरी होने पर जब आपको थकान या आलस्य महसूस हो तो भी हिम्मत करके गरम पानी से स्नान करें। यदि रोगी स्वयं उठकर स्नान न कर पाए तो उसके शरीर में स्पौंजिंग करनी चाहिए। नहाने और स्पौंजिंग के लिए हमेशा गर्म पानी का उपयोग करें।क्‍यों‍कि पसीना आने से बुखार कम हो जाता है।

Typhoid: टाइफाइड के लक्षण

Typhoid: hindi news update.
Typhoid.
  • टाइफाइड में कमजोरी का अनुभव होना
    पेट खराब और दस्त लगते हैं
  • बुखार टाइफाइड का प्रमुख लक्षण है
  • जैसे-जैसे संक्रमण बढ़ता जाता है वैसे-वैसे ही भूख कम हो जाती है
    टाइफाइड से ग्रसित व्यक्ति को सिर में भयंकर दर्द होता है
  • टाइफाइड के लक्षण के रूप में शरीर में दर्द होता है।
    मरीज को ठंड अधिक लगती है
    सुस्ती एवं आलस्य का अनुभव होता है
    टाइफाइड में कमजोरी का अनुभव होना
    पेट खराब और दस्त लगते हैं

Typhoid से बचाव के उपाय

  • अपने आसपास स्‍वच्‍छता बनाए रखें
  • हाथों को साबुन से ठीक प्रकार सेधोएं
  • साफ उबला पानी पीएं
  • कच्चा आहार का सेवन न करें
  • बाहर का खाना न खाएं
  • संक्रमित व्यक्ति को घरेलू कार्यों से दूर रखें
  • घर की चीजों को नियमित रूप से साफ करें।
  • बाजार में टाइफाइड से बचाव के लिए दो वैक्सीन उपलब्ध हैं, डॉक्‍टरी परामर्श के बाद ही इन्‍हें लगवाएं

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here