Tumor: ट्यूमर एक ऐसी बीमारी है जो लोगों में आज-कल अधिक देखने को मिल रही है। वैसे तो ब्रेन ट्यूमर सबसे ज्यादा खतरनाक माना जाता है। जिसकी चपेट में आने से व्यक्ति की मौत भी हो जाती है। मगर ट्यूमर दो प्रकार के होते हैं। एक मलिगनेंट ट्यूमर जो कि कैंसरयुक्त ट्यूमर कहलाता है और दूसरा बिनाइन ट्यूमर। मलिगनेंट ट्यूमर शरीर के बाकी हिस्सों में तेजी से फैल सकता है। वहीं, बिनाइन ट्यूमर में ऐसा नहीं होता, लेकिन बिनाइन ट्यूमर के लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि यह काफी खतरनाक हो सकता है।

Tumor: क्या है बिनाइन ट्यूमर?
दरअसल, हमारे शरीर में कोशिकाएं बहुत पुरानी होने के बाद डेड हो जाती हैं। साथ ही उनकी जगह नई कोशिकाएं बनना शुरू होती हैं, लेकिन यह प्रक्रिया कभी-कभी टूट जाती है। ऐसे में असामान्य या क्षतिग्रस्त, कमजोर कोशिकाएं बढ़कर शरीर के किसी भी अंग में जमा होने लगती हैं। जिससे ट्यूमर बन जाता है। कई मामलों में ट्यूमर कैंसर भी हो सकता है।
Tumor: बिनाइन ट्यूमर के लक्षण
जानकारों के मुताबिक, जिस तरह शरीर में कैंसर कोशिकाएं बनती हैं ठीक उसी तरह बिनाइन ट्यूमर की कोशिकाएं भी बनती हैं। इसके कुछ प्रमुख कारण हैं जो इस तरह हैं-
- किसी तरह का संक्रमण
- शरीर के किसी अंग में चोट
- तनाव
- रेडिएशन आदि के संपर्क में आने से
- आनुवंशिक कारण

Tumor: बिनाइन ट्यूमर के लक्षण
बिनाइन ट्यूमर के ज्यादातर मामलों में लक्षणों का पता नहीं लग पाता है। मगर जांच में इसका पता चल सकता है। बिनाइन ट्यूमर के लक्षण कुछ इस प्रकार के हो सकते हैं। जैसे सिर दर्द, बेचैनी होना,अचानक ठंड लगना, बुखार आना, देखने में दिक्कत,रात में सोते समय पसीना आना, भूख न लगना, वजन कम होना जैसे लक्षण खतरनाक संकेत दे सकते हैं।
नोट- यहां दी गई जानकारी सिर्फ सामान्य रूप से दी गयी है। इससे पढ़ने के बाद एक बार अपने चिकित्सक से सलाह जरूर लें।
यह भी पढ़ें:
- अचानक Heart Attack आने पर कैसे बचा सकते हैं मरीज की जान? जानें यहां
- जरा सी गले में खराश, जमकर करते हैं Antibiotics का इस्तेमाल! आंख मूंद कर खाने से पहले हो जाएं सावधान