कोरोना को लेकर PM Modi की हाई-लेवल मीटिंग, टेस्टिंग और जीनोम सीक्वेंसिंग पर दिया जोर

0
110
PM Modi
PM Modi

PM Modi: देश में एक बार फिर कोरोना के खिलाफ जंग शुरू हो गई है। चीन में कोरोना विस्फोट के बाद भारत हाई अलर्ट पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के अलावा कई विशेषज्ञ मौजूद थे। कोरोना पर प्रधानमंत्री की समीक्षा बैठक के बाद राज्यों के लिए नई एडवाइजरी और गाइडलाइन जारी हो सकती है। इस एडवाइजरी में नए साल के जश्न में भीड़ कम करने और 7 दिनों के भीतर क्वारंटाइन और टेस्टिंग की तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

PM Modi की बैठक के बाद आ सकते हैं ये निर्देश-

  • विदेश से आने वाले हर यात्री की तुरंत जांच शुरू करने के आदेश दिए गए हैं।
  • पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग के आदेश जारी किया गया है।
  • कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने एवं यात्रा से लौटने वालों को होम आइसोलेशन में रखने के दिशा-निर्देश।
  • घर से बाहर निकलते समय सोशल डिस्टेंसिंग रखने और मास्क पहनने की नई एडवाइजरी आ सकती है।
  • लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहने और उन्हें सात दिन के क्वारंटाइन में रखने सहित सभी आवश्यक तैयारियां करने का निर्देश दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here