Itanagar News: अरुणाचल प्रदेश(Arunachal Pradesh) में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 मार्च को COVID-19 संक्रमण के 14 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद प्रदेश में कोरोनो मरीजों की संख्या 64 हजार 427 पर पहुंच गई है। हालांकि मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 296 पर स्थिर बताया गया है। वहीं राज्य में 63 हजार 997 लोगों ने कोरोना को मात दी है। बात अगर Covid Vaccine की करें तो अरुणाचल प्रदेश में 16.37 लाख लोगों ने कोरोना का टीका लगवा लिया है।

Itanagar News: मंगलवार को देश में कुल 223 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज
दो दिनों की राहत के बाद मंगलवार को एक बार फिर कोरोना के मामले में बढ़ोतरी देखी गई है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 7,554 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना से 223 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। देश में अब कुल 85,680 सक्रिय मामले बचे हैं, जिनका इलाज अभी चल रहा है। कोरोना से अब तक कुल 5 लाख 14 हजार 246 लोगों की मौत हो चुकी है ।
संबंधित खबरें:
- Corona Update: कोरोना के 6,000 नए केस सामने आए, Vaccination का आंकड़ा 1 अरब के पार पहुंचा
- Maharashtra News: एक दिन में 29 लोगों ने Corona से तोड़ा दम, 1,635 नए कोरोना के मरीज आए सामने