India Covid-19 Update : Corona संक्रमण के मामलों में देशभर में लगातार कमी देखी जा रही है। कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के एक्टिव मामले अब 3 लाख से भी कम हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 18,870 से कम लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जबकि 28,178 से अधिक लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं, वहीं इस दौरान 378 लोगों की मौत दर्ज की गई।
देश में पिछले दो दिनों से 20,000 से कम मामले सामने आ रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप देश में सक्रिय मामलों की संख्या 2.82 लाख हो गई है। केरल, जो सबसे अधिक मामलों में योगदान दे रहा है, वहां भी मंगलवार को 11,196 मामले और 149 लोगों की मौत दर्ज की गई। वर्तमान में कोरोना के कुल 2,82,520 एक्टिव मामले हैं। बता दें कि अब तक 87,66,63,490 टीके की डोज दी जा चुकी है, बीते 24 घंटे में 54,13,332 टीके की डोज दी गई। अब तक कोरोना से 4,47,751 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं अब तक कोरोना से कुल 3,37,16,451 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। कोविड -19 टीकाकरण अभियान शुरू करने के आठ महीने से अधिक समय बाद भारत ने मंगलवार को अनुमानित वयस्क आबादी को लगभग 25% को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।
मंगलवार के टीके के साथ, अनुमानित वयस्क आबादी के 68% को पहली खुराक मिल गई है और 24.61% को टीके की दोनों डोज दिया जा चुका है। वहीं केंद्र सरकार ने मंगलवार को कुछ राज्यों में वायरस के स्थानीय प्रसार को रोकने के मद्देनजर देशव्यापी COVID-19 रोकथाम उपायों को 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया।
ये भी पढ़ें
Navjot Singh Sidhu को मनाने में जुटी कांग्रेस, 10.30 बजे से बैठक कर रहे हैं Charanjit Singh Channi
Archana Puran Singh नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे से हुईं दुखी, बेरोजगार होने का सता रहा है डर