Eye Flu: दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने दस्तक दे दी है।बारिश के दौरान आई फ्लू की समस्या आम है। ये आंखों की एक संक्रामक बीमारी है। जो अक्सर सभी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकती है।लेकिन यह बच्चों के बीच अधिक सामान्य है।इसे कंजंक्टिवाइटिस के नाम से भी जाना जाता है।ये एक प्रकार के वायरस जिसे हर्पीस, एडीनोवायरस और सिंपलस वायरस के द्वारा तेजी से फैलता है।ऐसे में अगर संक्रमित आंख को हम अपने हाथों से छूते हैं और बाद में किसी को छूते हैं तो संक्रमण उक्त व्यक्ति तक बड़ी ही तेजी के साथ फैलता है।ऐेसे में अगर आप इस रोग से संक्रमित हैं तो भूलकर भी किसी अन्य तक इसे न फैलने दें।
Eye Flu के लक्षण
आमतौर पर इसके सामान्य लक्षण होते हैं। ऐसे में इसकी पहचान करना आसान होता है। लेकिन कुछ नियमों एवं सफाई का पालन कर इसे रोग से राहत मिल सकती है। आइये जानें क्या हैं इसके लक्षण ?
- आंखो का लाल होना
- आंखों से पानी बहना
- आंखों में सूजन
- पलकों का सूजना
- खुजली होना
- आंखों का लाल होना
- पलकों का चिपकना
- आंखों में खुजली
- पानी आना
- आंखों में तेज खुजली और दर्द होना
Eye Flu: इन सावधानियों से करें बचाव
- अपने हाथों को अच्छी तरह धोएं
- तौलिया किसी अन्य के साथ साझा न करें
- तकिये का कवर रोजाना बदलें
- आंखों पर चश्मा लगाकर रखें
- रोजाना डेटोल के पानी से स्नान करें
- शरीर की सफाई का बेहद ध्यान दें
- धूप में जाने से बचें
- जितना हो सके आंखों को ठंडी पानी से धोएं
- डॉक्टर की सलाह का पालन करें
- मोबाइल और टीवी से दूरी बनाकर रखें
संबंधित खबरें