Eye Flu: चिपचिपी गर्मी और उमस के बीच कई प्रकार के संक्रमण बढ़ रहे हैं। इसी बीच कंजक्टिवाइटिस और आई फ्लू के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। दिल्ली के एनसीआर के अस्पतालों में इस रोग के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। यहां की ओपीडी में रोजाना करीब 20 से 25 मरीज इस रोग से पीड़ित पहुंच रहे हैं।डॉक्टर्स के अनुसार इस वर्ष वायरल कंजंक्टिवाइटिस का संक्रमण बीते कई सालों की तुलना में बहुत अधिक है।
ओपीडी में आने 100 रोगियों में से 10-15 मामले इसी रोग से जुड़े हैं। जानकारी के अनुसार यह मौसम में बदलाव की वजह से फैलता है। इस दौरान बैक्टीरिया का संक्रमण और एलर्जी भी बढ़ जाती है।ऐसे में सभी को बहुत एहतियात बरतने की सख्त जरुरत है।

Eye Flu: बच्चों में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
Eye Flu: आई फ्लू के मामले बच्चों में भी अधिक देखने को मिल रहे हैं।यही वजह है कि आंखों के संक्रमण वाले छात्र 2-3 दिनों के लिए स्कूल नहीं जा रहे हैं।इसके साथ ही कई स्कूलों ने इस रोग के कारण, लक्षण और बचाव के साथ ही अभिभावकों को संक्रमित बच्चों को स्कूल नहीं भेजे जाने की संदेश भी दिए हैं। इसके लिए कई जगह गाइडलाइंस भी जारी की गई है।
Eye Flu: जानिए क्या होता है आई फ्यू?
Eye Flu: आई फ्यू यानी कंजंक्टिवाइटिस इसे “पिंक आई” के रूप में भी जाना जाता है। यह एक प्रकार का संक्रमण होता है, जो कंजंक्टिवा की सूजन का कारण बनता है। कंजंक्टिवा क्लियर लेयर होती है। जो हमारी आंख के सफेद भाग और पलकों की आंतरिक परत को कवर करती है। अक्सर मानसून सीजन में कम तापमान और उमस बढ़ने के कारण, लोग बैक्टीरिया, वायरस और एलर्जी के संपर्क में आते हैं, जो एलर्जिक रिएक्शन्स और आई इंफेक्शन जैसे कंजंक्टिवाइटिस की वजह बनते हैं।इसे पिंक आई के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि इस संक्रमण में कंजंक्टिवाइटिस के कारण अक्सर आंखों का सफेद भाग गुलाबी या लाल रंग में तब्दील हो जाता है।
आई फ्लू के लक्षण
- लालपन
- सूजन
- खुजली
- जलन
- रोशनी देख परेशान होना
- सफेद चिपचिपा पदार्थ निकलना
- सामान्य से अधिक आंसू आना
कैसे करें खुद का बचाव?
- अपने हाथों की स्वच्छता को बनाए रखें। हाथ बार-बार धोएं, दूषित हाथों के कारण ही ये रोग फैलता है
- आंखों के मेकअप और तौलिये जैसी निजी वस्तुओं को साझा नहीं करें
- आंखों के ब्यूटी प्रोडक्ट एक्सपायर होने के बाद इस्तेमाल न करें
- अपने तकिए के कवर को बार-बार बदलें
- अपने तौलिये को बार-बार धोएं और साफ कपड़े पहनें
- जिन लोगों को आई फ्लू है, उनके संपर्क में न जाएं
- संक्रमित व्यक्ति काला चश्मा पहनकर रखे
डिस्क्लेमर- इस लेख में दी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के मकसद के लिए हैं।इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी दिक्कत या सवाल हो तो शीघ्र अपने डॉक्टर से सलाह लें।
संबंधित खबरें
- Health In Monsoon: बारिश और मौसम में बदलाव का असर, ओपीडी में बढ़ी मरीजों की संख्या
- Child Health: बदलते मौसम में रखें अपने नन्हे-मुन्ने का खास ध्यान, इन बीमारियों से करें बचाव